×

Namibia Vs Netherlands: हारी हुई नामीबिया टीम को क्या हरा पाएगा नीदरलैंड? जानें मैच का Preview, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11 के बारे में

Namibia Vs Netherlands: आज ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 7वां मैच नामीबिया और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए जानते है इस मैच की प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11 के बारे में....

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 20 Oct 2021 11:02 AM IST
Namibia Vs Netherlands
X

Namibia Vs Netherlands (Design Photo- News Track)

Namibia Vs Netherlands: अबू धाबी में आज ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 7वां मैच (ICC Men's T20 World Cup 2021 Match 7) होगा। इस मैच में नामीबिया नीदरलैंड के खिलाफ (Namibia Vs Netherlands) अपनी जीत पक्की करने के लिए मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों का मुकाबला आज अपराह्न साढ़े तीन बजे IST शुरू होगा।

प्रीव्यू (Preview)

18 अक्टूबर को अबु धाबी में नामीबिया ने श्रीलंका के खिलाफ (Namibia Vs Sri Lanka) मैच खेला था। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया को 96 रनों पर ही रोक दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपने 3 विकेट गंवाते हुए इस लक्ष्य को 13.3 ओवर में पूरा कर लिया और नामीबिया को 7 विकेट से मात दे दिया।

दूसरी ओर सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वालीफायर के तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड का सामना आयरलैंड (Netherlands vs Ireland) से हुआ। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान आयरलैंड के तेज गेंदबाजों ने नीदरलैंड को 106 रनों पर समेट दिया। वहीं आयरलैंड के तेज बल्लेबाजों ने अपने 3 विकेट खोकर 15.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर दिया और नीदरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

दोनों टीम ने अब तक एक-एक मैच की पारी खेल चुकी है, जिसमें दोनों टीमों को करारी शिकस्त मिली। अपनी पहली हार के बाद आज अपना दूसरा मैच जीतने के लिए नामीबिया और नीदरलैंड एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

आज (20 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

मैच (Match): नामीबिया बनाम नीदरलैंड, मैच 7, ग्रुप ए (Namibia vs Netherlands, Match 7, Group A)

स्थान (Venue): शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi)

दिनांक और समय (Date & Time): अक्टूबर अपराह्न 3:30 बजे IST और स्थानीय समय अपराह्न 2:00 बजे

लाइव प्रसारण (NAM vs NED Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

Namibia Vs Netherlands (Design Photo- News Track)

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sheikh Zayed Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अब तक के खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े स्कोर नहीं देखे गए है। अगर बात करें यहां की पिच की, तो इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली है। उदाहरण के तौर पर आप टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच नीदरलैंड बनाम आयरलैंड ले सकते है। इस मैच में आयरलैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और नीदरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

जानकारी के मुताबिक, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 142 है। वहीं इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट मिलना थोड़ा कठिन होता है। इसलिए उन्हें विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ की जरूरत पड़ सकती है।

NAM vs NED (Design Photo- News Track)

NAM बनाम NED की संभावित प्लेइंग इलेवन (NAM vs NED Probable Playing XI Today Match)

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (NED Probable Playing-11)

  1. स्टेफन मायबर्ग (Stephan Myburgh)
  2. मैक्स ओ'दाऊद (Max O'Dowd)
  3. पीटर सीलार (कप्तान) (Pieter Seelaar)
  4. बेन कूपर (Ben Cooper)
  5. रियान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate)
  6. रीलोफ वान डर मर्व (Roel of van der Merwe)
  7. फ्रेड क्लासेन / कॉलिन एकरमेन (Fred Klaassen/Colin Ackermann)
  8. स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)
  9. टिम वान् डेर् गुगटेन (Tim van der Gugten)
  10. पॉल वान मीकेरेन (Paul van Meekeren)
  11. फिलिप बोइसेवेन (Phillippe Boissevain)

नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (NAM Probable Playing-11)

  1. स्टीफन बार्ड (Stephan Baard)
  2. जेन ग्रीन (विकेटकीपर) (Zane Green)
  3. क्रेग विलियम्स (Craig Williams)
  4. गेरहार्ड इरासमस (कप्तान) (Gerhard Erasmus)
  5. डेविड वीज़े (David Wiese)
  6. जेजे स्मिट (JJ Smit)
  7. जान फ्रीलिंक (Jan Frylinck)
  8. निकोल लॉफ्टी-ईटन (Nicol Loftie-Eaton)
  9. रुबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann)
  10. पिक्की या फ्रांस (Pikky Ya France)
  11. बर्नार्ड स्कोलट्ज़ (Bernard Scholtz)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story