TRENDING TAGS :
नरसिंह पहलवान के परिवार का आरोप, कहा- खाने में कुछ मिलाया गया
वाराणसीः डोपिंग के चक्रव्यूह में फंसे पहलवान नरसिंह यादव का सपना टूट गया है। वह अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक में नहीं जा पाएंगे। नरसिंह के इस तरह डोप टेस्ट में फेल होने पर उनके माता-पिता इसे साजिश बता रहे है। उनका कहना है कि नरसिंह के खाने में किसी ने कुछ ऐसा मिलाया है जिससे उनके ओलंपिक में जाने का रास्ता बंद हो जाए। इससे पहले कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने सोमवार को सोनिपत के कैंप में नरसिंह के साजिश होने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें... नरसिंह के बाद दूसरा झटका, शॉट पुटर इंद्रजीत भी डोप टेस्ट में फेल
-डोपिंग टेस्ट में फेल होने की सूचना मिलने पर वाराणसी के नीमा गांव में रह रहे नरसिंह का परिवार दुखी है।
-नरसिंह के पिता पंचम यादव और मां भूलना देवी का कहना है कि उन्हें फंसाया गया है।
-उनके खाने में किसी ने धोखे से कुछ ऐसा मिलाया है जिससे उनके ओलंपिक में जाने का रास्ता बंद हो जाए।
-खुद नरसिंह ने भी साजिश की लिखित शिकायत कुश्ती महासंघ से की है।
क्या कहना है माता पिता का
-डोप प्रकरण के सामने आने के बाद खेल मंत्रालय और भारतीय कुश्ती महासंघ सहित खेल जगत सदमे में है।
-वहीं वाराणसी में नरसिंह के पैतृक गांव नीमा में भी शोक की जबरदस्त लहर है।
-नरसिंह के पिता पंचम यादव ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है तो वहीँ मां भूलना देवी का कहना है कि उनके बेटे के साथ नाइंसाफी हुई है।
आन्दोलन की तैयारी में जुटा गांव
-परिवार के साथ ही पूरा गांव नरसिंह के समर्थन में आन्दोलन की तैयारी में जुटा है।
-गांव के तेज नारायण व संतोष का कहना है कि नरसिंह बेहतरीन फार्म में हैं ऐसे में अगर वे रियो ओलम्पिक में जाते तो भारत के लिए ज़रूर मेडल जीतते।
-नरसिंह के बाद अब उनकी जगह सुशील कुमार या फिर कोई और पहलवान भी रियो नहीं जा पाएगा।
-नरसिंह के डोप टेस्ट के दोनों नमूने फेल हो गए थे जिसकी खेल मंत्रालय और भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पुष्टि भी कर दी है।
-हालांकि नरसिंह के पक्ष में खड़ा पीएमओ ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नाडा को सख्त लहजे में जल्द से जल्द दूध का दूध और पानी का पानी करने को कहा है।
कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ने भी लगाया था आरोप
-इससे पहले कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने सोमवार को सोनिपत के कैंप में नरसिंह के साजिश होने का आरोप लगाया था।
-सिंह ने नरसिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि 50 से ज्यादा कुश्ती लड़ चुके नरसिंह ने कभी भी डोप टेस्ट देने से मना नहीं किया।
-उन्होंने कहा था कि नरसिंह की इस बात की सभी जगह तारीफ होती है और यहां तक की खुद नाडा भी नरसिंह की इस बात के लिए तारीफ कर चुका है।
-नरसिंह के साथ हुई साजिश की बात कहते हुए सिंह ने कहा कि सोनिपत के कैंप की महिला इंचार्ज पर शक की सुई जाती है।
-फेडरेशन का आरोप है कि 5 जून को खाने में छौंक लगाते समय प्रतिबंधित दवा डाली गई।