×

नाइल बोले : मैच में पिच ने उनका साथ दिया...सही कहे वर्ना तो !

Rishi
Published on: 24 April 2017 3:37 PM IST
नाइल बोले : मैच में पिच ने उनका साथ दिया...सही कहे वर्ना तो !
X

कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स के विरुद्ध शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच रहे, नाइट राइडर्स के नैथन कुल्टर नाइल ने अपनी सफलता में पिच का अहम किरदार बताया।

ये भी देखें :Apna Bharat Exclusive : UP डायल 100 में 620 करोड़ का खेल

नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजी कर 131 रन का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दिया। ये स्कोर ऐसा नहीं था, जिसे विरोधी हासिल न कर सकते हों, लेकिन राइडर्स के गेंदबाजों ने चैलेंजर्स 49 रनों पर ही बोरिया बिस्तर बांध दिया। जीत में नाइल ने बड़ी भूमिका निभाई और तीन बड़े विकेट ले जीत का रास्ता खोला।

नाइल ने कहा मैंने सोचा कि मैं बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दूं, और गेंद को अधिक स्विंग करूं, तो विकेट ले सकता हूं। पिच ने हमारा साथ दिया। 130 रनों के टारगेट को बचाने का प्रयास करते हैं तो, क्षमता से अधिक प्रदर्शन करना पड़ता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story