×

Neeraj Chopra Interview: नीरज चोपड़ा को नहीं आती अंग्रेजी? एंकर से बोले- "हिंदी में पूछ लो, जी"

Neeraj Chopra Interview: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जैवलिन थ्रो (Javelin throw) के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 11 Aug 2021 8:26 AM IST (Updated on: 11 Aug 2021 8:32 AM IST)
Neeraj Chpora Interview
X
नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Neeraj Chopra Interview: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जैवलिन थ्रो (Javelin throw) के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं। गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के ढेर सारे पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो के इस कतार में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे इंटरव्यू के दौरान उनसे इंग्लिश में पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया जाता है , जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि "हिंदी में पूछ लो, जी।" आइए आपको भी दिखाते हैं ये नीरज चोपड़ा का नया वायरल वीडियो (Neeraj Chpora Ka Viral Video)...

दरअसल सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू का वायरल हो रहा है, जो किसी अवॉर्ड शो का लग रहा है। इस वीडियो को राष्ट्रीय सचिव भाजपा युवा तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तजिंदर पाल सिंह ने कैप्शन में लिखा है, "देसी छोरा नीरज चोपड़ा का पुराना इंटरव्यू।"

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि एक एंकर प्रोग्राम को होस्ट करत और जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा की तारीफ करते हुए उनके पास पहुंचता है। एंकर नीरज से अंग्रेजी में जैवलिन थ्रो के बारे में पूछता है, जिस पर नीरज एंकर से कहते है, "हिंदी में पूछ लो, जी।" इसके बाद एंकर हिंदी में बोलता है कि "जैवनिल कैसे हुई, कहां से शुरुआत हुई और कब इसका चस्का लगा?" इस प्रश्न का उत्तर देते हुए नीरज ने कहा, "गांव में अलग-अलग स्पोर्टस खेलते रहते थे, लेकिन जब मैं ग्राउंड पर गया और सीनियर्स को जैवलिन थ्रो करते देखा तो उनके साथ शुरू कर दिया। मैं तो जानता बी नहीं था कि जैवलिन क्या चीज है। फिर जब मैं सीनियर्स को खेलते देखा तो मैं भी शुरू कर दिया।"

सवाल-जवाब के बीच एंकर ने नीरज से उनके हेयर स्टाइल के बारे में पूछा। एंकर ने पूछा, "शाहरुख खान या ईशान शर्मा, आपके हेयर स्टाइल का इंस्पिरेशन कौन है?" इस पर नीरज चोपड़ा हंसते हुए कहते है, "कोई नहीं जी, मैं खुद ही अपने आप बदलाव करता रहता हूं।"

बताते चलें कि इस वीडियो में आप जिस एंकर को देख रहे है, वो एंकर कोई और नहीं बल्कि स्पोर्ट के कमेंटर जतिन सप्रू (Jatin Sapru) है। यह वीडियो 54 सेकंड का है। इस वीडियो को 85 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके है। वहीं यह लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story