×

एशियन गेम्स : नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय ध्वजवाहक, 18 अगस्त से होगी शुरुआत

Aditya Mishra
Published on: 11 Aug 2018 6:59 AM GMT
एशियन गेम्स : नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय ध्वजवाहक, 18 अगस्त से होगी शुरुआत
X

नई दिल्ली: देश के स्टार भाला फेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा को 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए शुक्रवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्र ने दल के लिए आयोजित रवानगी समारोह के दौरान शुक्रवार को यह घोषणा की।

ये है पूरा मामला

एशियन गेम्स का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर तक जकार्ता और पालेमबांग में किया जाएगा। 20 वर्षीय नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स के मौजूदा चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले महीने फिनलैंड में सावो खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। नीरज ने 2017 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। नीरज ने पोलैंड में 2016 आइएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में भी स्वर्ण हासिल किया था।

ये भी पढ़ें...किया देश का नाम: साउथ एशियन गेम्स में अक्षत ने जीता गोल्ड

2014 में कप्तान सरदार सिंह थे एशियन गेम्स में ध्वजवाहक

पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह 2014 एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक थे। भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में पिछले चरण में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कांस्य सहित कुल 57 पदक हासिल किए थे। नीरज ने कहा कि ध्वजवाहक चुने जाने से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह बहुत सम्मान की बात है।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story