×

Neeraj Chopra का एक और कमाल, Federation Cup में जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra Won Gold Medal in Federation Cup 2024: नीरज को केवल चार थ्रो की जरूरत थी और उनका सर्वश्रेष्ठ दिन की आखरी कोशिश में आया

Sachin Hari Legha
Published on: 15 May 2024 10:13 PM IST
Neeraj Chopra Won Gold Medal in Federation Cup 2024
X

Neeraj Chopra Won Gold Medal in Federation Cup 2024  (Photo. Social Media)

Federation Cup Neeraj Chopra Javelin Gold: नीरज चोपड़ा ने बुधवार (15 मई 2024) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 27वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। नीरज डीपी मनु से कड़ी टक्कर से बचे और 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ शीर्ष पुरस्कार जीता। नीरज को केवल चार थ्रो की जरूरत थी और उनका सर्वश्रेष्ठ दिन की आखरी कोशिश में आया। हालांकि इस दौरान ओलंपिक चैंपियन ने अपने पिछले दो प्रयास पूरे नहीं किए।

Neeraj Chopra ने फिर लहराया परचम

आपको बताते चलें कि 2021 में टोक्यो गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद घर पर अपनी पहली प्रतियोगिता में पोडियम के शीर्ष पायदान पर उभरे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एथलीट नीरज चोपड़ा को अपने चौथे प्रयास के बाद अपने कोच के साथ बातचीत करते देखा गया, जो कि भुवनेश्वर में देर रात का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। ओलंपिक चैंपियन ने बाद में खुलासा किया कि उन्होंने फैसला किया है कि वह आखिरी दो थ्रो पूरा नहीं करेंगे और उम्मीद कर रहे थे कि डीपी मनु 82.27 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से आगे निकल जाएंगे।

नीरज चौपड़ा ने भुवनेश्वर में आर्द्र परिस्थितियों पर प्रकाश डाला, लेकिन लंबे अंतराल के बाद घर पर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। गौरतलब है कि 2023 के एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता डीपी मनु ने 82.06 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। मनु शुरू से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और तीसरे राउंड के अंत तक नीरज चोपड़ा से आगे चल रहे थे। मनु ने लगातार तीन बार 81 मीटर से अधिक का थ्रो किया।

अवगत करवाते चलें कि फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा का घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करना और अपने साथियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करना वास्तव में देखने लायक था। एक हृदयस्पर्शी क्षण में अन्य सभी थ्रोअर नीरज चोपड़ा की तरफ दौड़े और प्रतियोगिता के आखिर में एक तस्वीर के लिए पोज़ भी दिया। नीरज चौपड़ा को पता था कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर हैं, लेकिन घर में प्रतिस्पर्धा देखकर वे बेहद खुश दिखे।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story