TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोवाक जोकोविच को झटका: US Open से हुए बाहर, जानें वजह

दरअसल नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Newstrack
Published on: 7 Sept 2020 11:12 AM IST
नोवाक जोकोविच को झटका: US Open से हुए बाहर, जानें वजह
X
दरअसल नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

नई दिल्ली: टेनिस स्टार और दुनिया में टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एक बड़ा झटका लगा है। जोकोविच यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं। और सबसे बड़ी बात कि जोकोविच यूएस ओपन से किसी मैच को हार कर बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की बजह कुछ और ही है।

दरअसल नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद इस टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना को दुखद बताते हुए माफी भी मांगी। आपको बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, ऐसे में जोकोविच सबसे बड़े दावेदार थे।

ऐसे घटी पूरी घटना

Jokovich नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से हुए डिस्क्वालिफाई (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्रः मुंबई में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

अब आप ये सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्या जो इस टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी ने लाइन जज को ही गेंद मार दी। तो यहां हम आपको बताते हैं पूरी घटना। दरअसल नोवाक जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में स्पेन के टेनिस स्टार पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के हाथों 6-5 से पिछड़ रहे थे। जिसके चलते जोकोविच काफी निराश थे। ये निराशा उनके चेहरे और हाव-भाव से साफ ज़ाहिर भी हो रही थी। ऐसे में जोकोविच ने सर्विस करने से पहले गेंद को हिट किया।

Jokovich नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से हुए डिस्क्वालिफाई (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- जूते से मारेंगे, कपड़े उतार देंगे और फिर पिटाई करेंगे, BJP नेता का विवादित बयान

जो सीधे वहां खड़ी लाइन जज को जाकर लगी। गेंद लाइन जज के सीधे गले में जाकर लगी। जिससे गेंद लगते ही वो महिला अधिकारी सीधे जमीन में बैठ गई। जिसके बाद हालांकि जोकोविच तुरंत उस महिला अधिकारी के पास हाल-चाल पूछने पहुंचे। लेकिन गले में गेंद लगने के चलते महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके कारण वो वहां से उठकर चली गई। जिसके बाद टूर्नामेंट के ऑफिशियल नियमों के मद्देनज़र जोकोविच को अयोग्य घोषित करने का फैसला किया और कार्रेनो को विजेता घोषित किया।

जोकोविच ने मांगी माफी

Jokovich नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से हुए डिस्क्वालिफाई (फाइल फोटो)

नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम से डिसक्वालिफाई होने वाले कोई पहले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले भी दो बार ये घटना घट चुकी है। उनसे पहले 1990 में जॉन मैकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से और साल 2000 में स्टफान कोबेक फ्रेंच ओपन से डिस्क्वॉलीफाई हो चुके हैं। हालांकि जोकोविच इस घटना से काफी आहत और दुखी भी हैं।

ये भी पढ़ें- सुशांत केसः अपने घर से NCB दफ्तर के लिए निकलीं रिया चक्रवर्ती

जिसके चलते जोकोविच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा भी नहीं लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने किए पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, 'पूरी घटना से मैं बेहद दुखी हूं। मैंने उस शख्स (जिन्हें गेंद लगी) से बात की। अच्छी बात यह है कि वह पूरी तरह से ठीक है। मैं पूरी घटना के लिए माफी मांगता हूं। इस मुश्किल वक्त में भी मेरे साथ देने के लिए मैं अपने परिवार और फैंस का शुक्रगुजार हूं।'



\
Newstrack

Newstrack

Next Story