×

स्कूल क्रिकेट में बना नया रिकॉर्ड, एक टीम ने 45 ओवर में बनाए 844 रन

Admin
Published on: 23 Feb 2016 4:16 PM IST
स्कूल क्रिकेट में बना नया रिकॉर्ड, एक टीम ने 45 ओवर में बनाए 844 रन
X

प.बंगाल: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेल गया मैच नया रिकॉर्ड बना गया। यह मैच नावा नालंदा स्कूल और ज्ञान भारती स्कूल के बीच खेल गया। इस मैच में नावा नालंदा स्कूल ने ज्ञान भारती स्कूल के खिलाफ 45 ओवरों में 844 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह स्कोर स्कूल क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है।

क्या रहा खास :

-मेयर कप टूर्नामेंट में नालंदा की तरफ से श्रेयश बनर्जी ने 78 गेंदों में 193 रन बनाए।

-वहीं इमान चौधरी और दिपांशु सरकार क्रमश: 179 और 176 रनों पर नाबाद लौटे।

-नालंदा स्कूल ने 38 ओवर में ही दो विकेट पर 617 रन बना लिए थे।

-विपक्षी टीम तय समय सीमा में निर्धारित ओवर खत्म नहीं कर पाई इसलिए मैच के प्रायोजकों ने दूसरी टीम पर 277 रनों की पेनल्टी लगा दी।

-पेनाल्टी के बाद नालंदा की टीम का कुल स्कोर 844 हो गया।

-विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती विद्यापीठ की टीम 11.3 ओवर में 32 रन ही बना सकी।



Admin

Admin

Next Story