TRENDING TAGS :
New vs Old Maruti Dzire: पुरानी डिजायर से कितनी अलग है नई मारुति सुजुकी डिजायर
New vs Old Maruti Dzire: अगर आप मारुति सुजुकी डिजायर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने नई मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च किया है।
New vs Old Maruti Dzire: अगर आप मारुति सुजुकी डिजायर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने नई मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च किया है। जो पुरानी मारुति सुजुकी डिजायर से काफी अलग है। हालांकि दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं पुरानी डिजायर से कितनी अलग है नई मारुति सुजुकी डिजायर:
पुरानी डिजायर से कितनी अलग है नई मारुति सुजुकी डिजायर (Old Maruti Dzire vs New Maruti Suzuki Dzire):
नई मारुति सुजुकी डिजायर में कई बदलाव देखने को मिले हैं। नई डिजायर में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी डिजायर के एक्सटीरियर इंटीरियर में बड़ा बदलाव हुआ है। पुरानी डिजायर की तुलना में नई डिजाइन में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। नई मारुति सुजुकी डिजायर में फ्रेश डिजाइन मिलते हैं। नई मारुति सुजुकी डिजायर में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।
पुरानी डिजायर में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। नई डिजाइर में कंपनी द्वारा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पुरानी डिजायर को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 2-स्टार रेटिंग मिले थे लेकिन नई मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दिया गया है। नई मारुति डिजायर में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स भी काफी कमाल के हैं।
भारतीय मार्केट में भी पुरानी मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 6.56 लाख रुपए से शुरू होकर इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत करीब 9.39 लाख रुपए तक जाती है। नई मारुति डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल में 10.14 लाख रुपए तक जाती है।