NZ vs PAK: हाई स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पटका, ऐसा रहा मैच का हाल

NZ vs PAK: ऑकलैंडड में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 46 रनों से मात दी।

Kalpesh Kalal
Published on: 12 Jan 2024 11:23 AM GMT
NZ vs PAK
X
NZ vs PAK (Source_Social Media)

NZ vs PAK: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन दिनों सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में लग चुकी हैं। जिसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी आज से एक बड़ी टी20 सीरीज का आगाज किया। दोनों ही टीमों के बीच न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली जा रही इस टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक हाई स्कोरिंग गेम में पाकिस्तान को 46 रनों से मात देकर इस टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में 46 रन से हराया

ऑकलैंड में खेले गए इस पहले टी20 मैच में चौको और छक्कों की जबरदस्त धूम देखने को मिला, जहां शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पहली बार उतरी पाकिस्तान की टीम डैरिल मिचेल के तूफान में उड़ गई। यहां इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन उनकी टीम 18 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई और मैच को न्यूजीलैंड ने 46 रन के अंतर से अपने नाम किया।

मिचेल और विलियम्सन की धमाकेदार पारियों ने न्यूजीलैंड ने बनाए 226 रन

5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने लंबे समय बाद वापसी की। पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पारी की दूसरी ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने डेवॉन कॉनवे को आउट कर शानदार शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान के नए कप्तान शाहीन के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में फिल एलन उन पर टूट पड़े और 24 रन एक ही ओवर में बटोर दिए। रनों की ये गति अब आगे भी जारी रही और डैरिल मिचेल के 27 गेंदों में 61 रन के साथ ही कप्तान केन विलियम्सन के 42 गेंद में 57 और फिन एलन के केवल 15 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारियों से न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाक के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके, तो वहीं डेब्यू कर रहे अब्बास अफरीदी ने भी 3 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की पारी 180 रन ढ़ेर, अंतिम 18 गेंद में खोए 6 विकेट

पाकिस्तान की टीम को 227 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वो खेलने उतरे और सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलायी और 2.1 ओवर में ही 33 रन कूट दिए। लेकिन इसके बाद सैम अयूब 8 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम ने फॉर्म में वापसी करते हुए यहां 35 गेंद में 57 रन की पारी खेली, तो वहीं रिजवान ने 14 गेंद में 25 रन बनाए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन 16वें ओवर से 18 ओवर के बीच में कुल 18 गेंद में पाकिस्तान ने अपने 6 विकेट खो दिए और पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 25 रन खर्च कर 4 विकेट झटके और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story