×

भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं : माइक हेसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने कहा है कि 22 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उनकी टीम के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिननों से डरने की जरूरत नहीं है

Anoop Ojha
Published on: 16 Oct 2017 9:32 AM GMT
भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं : माइक हेसन
X
भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं : माइक हेसन

मुंबई: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने कहा है कि 22 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उनकी टीम के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बारे में हेसन ने कहा कि कलाई के कारीगर हमेशा ही रन बनाने के मौके देते हैं, इसलिए हमें उनसे डरने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद टी-20 : निर्णायक मुकाबले में भिड़ेंगे इंडिया और आस्ट्रेलिया

यहां संवाददाता सम्मेलन में हेसन ने कहा, "हम जानते हैं कि कलाई से स्पिन कराने वाले हमेशा ही रन बनाने का मौका देते हैं, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें रहस्यमयी स्पिनर समझे बिना गेंद को अच्छे से खेलें।"पिछले वर्ष न्यूजीलैंड और भारत के बची हुई सीरीज के पांच मैचों में अमित मिश्रा ने 15 विकेट लिए थे। इस बार मेहमान टीम को फॉर्म में चल रहे चहल और कुलदीप का सामना करना है।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी T-20 : नवनिर्मित बरसापारा स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करना चाहेगा भारत

हेसन ने माना कि हर बल्लेबाज का स्पिन को खेलने का अपना तरीका होता है और हमारे लिए यह जरूरी है कि हम भारतीय स्पिन गेंदबाजों को रहस्मयी ना समझे। "हमारे पास बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल में कुलदीप का सामना किया है। कुछ तो उनके साथ एक ही टीम में खेलें हैं, तो वे खिलाड़ी बाकी खिलाड़ियों से जानकारियां साझा कर रहे है।"

यह भी पढ़ें: PAK कैप्टन ने कही वो बात जिससे हर INDIAN यही कहेगा-‘आ देखें जरा किसमें कितना है दम’

हेसन ने आगे कहा, "यह एक व्यक्तिगत बात है। बल्लेबाजी करते समय कुछ बल्लेबाजों की नजर गेंदबाज के हाथ और कलाई पर रहती है। कुछ बल्लेबाज पिच के पढ़कर बल्लेबाजी करते है, तो कुछ हवा में गेंद को देखकर। हर किसी का अलग तरीका है और मैं समझता हूं कि आप सभी बल्लेबाजों को एक आकार में फिट नहीं हो सकते।"न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच भारत से तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story