×

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर लेंगे भारत की कड़ी परीक्षा, ब्रेसवेल और सैंटनर से रहना होगा सावधान

IND vs NZ News: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी जबकि हारने वाली टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Anshuman Tiwari
Published on: 2 March 2025 11:36 AM IST
IND vs NZ News
X

New Zealand spinners will give India tough test cautious from Bracewell and Santner (Photo: Social Media)

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी जबकि हारने वाली टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। 2023 में हुए वनडे विश्व कप में यही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उस समय सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था मगर फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

आज के मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे। अच्छे फॉर्म में चल रहे माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर दुबई की पिच पर और प्रभावी साबित हो सकते हैं। ब्रेसवेल अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के स्पिनरों से सावधान रहना होगा।

हिसाब बराबर करना चाहेगी न्यूजीलैंड की टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अभी तक भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं। पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया था जबकि 23 फरवरी को खेले गए दूसरे मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर आसान जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में अब इन दोनों टीमों का सफर खत्म हो चुका है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हराया था।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। उस समय चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया था। ऐसे में भारतीय टीम आज ग्रुप स्टेज में अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 2023 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी।

न्यूजीलैंड के स्पिनरों से रहना होगा सतर्क

दुबई की पिच पर इस बार स्पिनर काफी प्रभावी दिख रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज अभी तक स्पिनरों के सामने ज्यादा खुलकर नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में सैंटनर और ब्रेसवेल के बीस ओवर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ब्रेसवेल अभी तक काफी प्रभावी दिखे हैं और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दो मुकाबलों में 3.20 के इकोनॉमी रेट के साथ पांच विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रनों पर चार विकेट का रहा है।

न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स भी कुछ ओवर कर सकते हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाने वाले विराट कोहली के खिलाफ क्या रणनीति अपनाते हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी कड़ी परीक्षा लेंगे।

भारतीय स्पिनर भी हो सकते हैं खतरनाक

दूसरी ओर भारतीय टीम के स्पिनर भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काबू में रखने की कोशिश करेंगे। भारत इस बार पांच स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पहुंचा है। भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर को इस दौर में जगह दी गई है। इनमें से तीन स्पिनरों के साथ भारतीय टीम के उतरने की संभावना है।

दुबई की पिच पुरानी हो चुकी है और इस पिच पर स्पिनरों को खूब मदद मिल रही है। भारत ने दो मैचों में जडेजा, अक्षर और कुलदीप को उतारा था जिसका टीम को बड़ा फायदा भी मिला है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम के पास केन विलियमसन,विल यंग, टॉम लाथम और डेवोन कान्वे जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं जो स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में भारतीय स्पिनरों को भी आज दमखम दिखाना होगा।

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा

दुबई की पिच पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा रहा है। भारत ने अपने पिछले दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज टॉस जीतने वाली टीम पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकती है।

दुबई की पिच पर अभी तक 60 वनडे मैच खेले गए हैं और इनमें 36 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है जबकि 22 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। वहीं एक-एक मैच बेनतीजा और टाई समाप्त हुआ है।

वनडे मैचों में अभी तक भारी पड़ा है भारत

यदि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने 60 वनडे मैचों में जीत हासिल की है जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड को विजय मिली है। 7 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका जबकि एक मैच टाई समाप्त हुआ है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिहाज से दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। ऐसे में आज कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story