×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 WC 2022: न्यूज़ीलैण्ड की सेमीफइनल में जगह पक्की, आयरलैंड को दी 35 रनों से मात

T20 World Cup 2022: आज के इस मैच में पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 35 रन से जीत कर के लगभग सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Prashant Dixit
Published on: 4 Nov 2022 1:48 PM IST (Updated on: 4 Nov 2022 3:05 PM IST)
T20 World Cup 2022 NZ vs IRE
X

T20 World Cup 2022 NZ vs IRE (Social Media)

T20 World Cup 2022 NZ vs IRE: टी20 विश्व कप में आज एडिलेड के मैदान पर न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच भिडंत हुई। इस मैच के नतीजे से सेमीफाइनल की तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गई है। भारत में भी फैंस इस मैच और मैच के नतीजे को लेकर काफी उत्साहित थें। आज के इस मैच में पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 185 रन बनाए और आयरलैंड के जीत के लिए 185 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिस लक्ष्य का आयरलैंड पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर के 150 रन बना पाई और मैच को 35 रन से हार गई।

आज आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में

न्यूजीलैंड की टीम से मिलें 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर के 150 रन ही बना पाई और मैच को 35 रन से हार गई। आयरलैंड के लिए आज सबसे ज्यादा पीआर स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 रन बनाए तो वहीं ए बलबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन की पारी खेली है। जबकि न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 3 विकेट लिए और मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 26 रन देकर के 2 विकेट झटकें। इस प्रकार से यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने 35 रन से अपने नाम किया है।

आज न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में

आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए और आयरलैंड के आगे जीत के लिए 186 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए और जबकि एफएच एलन ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली। तो वहीं आयरलैंड के लिए जेबी लिटिल ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 3 विकेट लिए और जीजे डेलानी ने 4 ओवर में 30 रन देकर के 2 विकेट झटकाए है।

NZ और IRE की विश्व कप में स्क्वॉड

न्यूजीलैंड की फुल स्क्वॉड - केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन।

न्यूजीलैंड की फुल स्क्वॉड - एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story