×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mumbai News: मुंबई इंडियंस युवा क्रिकेटरों को निखारने की परंपरा जारी रखेगी: नीता अंबानी

Mumbai News मुंबई इंडियंस की मालिक नीता एम. अंबानी ने कहा कि "हमें गर्व है कि हमने कुछ नए प्रतिभावान चेहरों का स्वागत किया है और अपने पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लाने में कामयाब हुए हैं।"

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Nov 2024 9:00 PM IST
Nita Ambani says Mumbai Indians will continue tradition of excluding young cricketers
X

नीता अंबानी ने कहा मुंबई इंडियंस युवा क्रिकेटरों को निखारने की परंपरा जारी रखेगी: Photo- Social Media

Mumbai News: मुंबई इंडियंस की मालिक नीता एम. अंबानी ने सोमवार को जेद्दाह में आयोजित आईपीएल नीलामी के बाद टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने टीम की उस परंपरा को रेखांकित किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए नई प्रतिभाओं को निखारने और विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए जानी जाती है।

प्रतिभावान चेहरों अपने पुराने खिलाड़ियों के साथ नई टीम का निर्माण

नीता अंबानी ने कहा, "मेगा नीलामी का मतलब है नई शुरुआत और नई टीम, लेकिन मुंबई इंडियंस का जोश और जज्बा हमेशा पहले जैसा है। हमें गर्व है कि हमने कुछ नए प्रतिभावान चेहरों का स्वागत किया है और अपने पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लाने में कामयाब हुए हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे मजबूत कोर खिलाड़ियों के आसपास एक नई टीम का निर्माण किया गया है।"

खिलाड़ियों पर हमें गर्व है- नीता अंबानी

उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से निकलकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके। अब हमारे पास नमन धीर, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार और राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम निखारने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मौका देंगे।"



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story