×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Team India: टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जानता था कोई कि कोहली, जडेजा, रोहित ले लेंगे संन्यास, पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा

Team India: वर्ल्ड कप को जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के अचानक रिटायरमेंट को लेकर पूर्व गेंदबाजी कोच का खुलासा

Kalpesh Kalal
Published on: 24 July 2024 9:53 AM IST
Team India 3 Star
X

Team India (Source_Social Media) 

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को जीत लिया। टीम इंडिया ने आईसीसी इवेंट्स में 11 साल के इंतजार को खत्म किया। भारतीय टीम की इस शानदार जीत के जश्न में जब पूरा देश डूबा हुआ था, उसी बीच एक के बाद एक टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

विराट, रोहित और जडेजा के संन्यास की ड्रेसिंग रूम में भी नहीं लगी किसी को भनक

भारतीय टीम के लिए पिछले करीब डेढ़ दशक से खेल रहे इन तीनों ही खिलाड़ियों के अचानक ही संन्यास लेने से फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा। कईं फैंस अभी भी इनके फैसले को लेकर जान नहीं सके हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। भारतीय टीम के इन दिग्गजों ने फैंस को ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रहने वाले दिग्गजों को भी बड़ा झटका दिया, क्योंकि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी कोई नहीं जानता था कि ये तीनों दिग्गज टी20 फॉर्मेट को छोड़ने वाले हैं। जिसका खुलासा खुद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच रहे पारस म्हाम्ब्रे ने किया।

संन्यास के बारे में टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जानता था कोई- पारस म्हाम्ब्रे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वे (कोहली, रोहित, जडेजा) संन्यास लेंगे। अगर पहले इस बारे में बात हुई होती तो हमें पता रहता कि ऐसा कुछ होने वाला है। लेकिन किसी ने भी इस बारे में बात नहीं की थी। अगर व्यक्तिगत या निजी तौर पर इन तीनों में से किसी ने राहुल द्रविड़ जैसे किसी व्यक्ति से बात की हो तो वो अलग बात है, लेकिन टीम में किसी को नहीं पता था, इसलिए हमारे लिए यह चौंकाने वाला था।“

विश्व कप जीत के बाद रिटायरमेंट लेने से बड़ा नहीं है कोई पल- म्हाम्ब्रे

उन्होंने आगे तीनों दिग्गजों को लेकर कहा कि, “अगर आप खिलाड़ी की दृष्टि से देखें तो किसी एक प्रारूप को छोड़ने का इससे बेहतर समय क्या होता। हम उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो 12-13 साल से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और इसके बाद टीम कोई विश्व कप नहीं जीत सकी थी। कोहली इस ट्रॉफी को चाहते थे, जब आप सालों से किसी चीज को चाहते हो तो एक खिलाड़ी के तौर पर उस चीज को हासिल करने के बाद आपको लगता है कि यह फॉर्मेट अब संपूर्ण हो चुका है। टी20 विश्व कप जीतने के बाद विशेषकर जब आप अपने करियर के इस स्तर पर हों तो अब वे युवा नहीं रह गए। आपको कई बार चुनना पड़ता है, आपको फैसला लेना होता है कि किस फॉर्मेट में खेलेंगे और किसे प्राथमिकता देंगे क्योंकि उम्र आपका साथ नहीं देती।“



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story