×

NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, 21 साल में हासिल की पहली टेस्ट जीत

NZ vs BAN Test 2022: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने 21 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली जीत हासिल की है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 5 Jan 2022 9:52 AM IST
NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, 21 साल में हासिल की पहली टेस्ट जीत
X

(फोटो - ट्विटर) 

NZ vs BAN Test 2022: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच (NZ vs BAN 1st Test) के आखिरी दिन 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने 21 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली जीत (Bangladesh First Test Win) हासिल की है। माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में ही हराने में कामयाब रही।

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले सीजन की विजेता रही है और इस मायने में बांग्लादेश की जीत को और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बांग्लादेश की टीम को आखिरी पारी में 40 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

जीत के हीरो इबादत हुसैन

बांग्लादेश को मिली इस ऐतिहासिक जीत के हीरो इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) रहे जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। इबादत की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की दूसरी पारी सिर्फ 169 रनों पर सिमट गई। 40 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) की शुरुआत काफी खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज शादमान इस्लाम सिर्फ 3 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया।

पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले नजमुल हसन भी दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 17 रन ही बना सके। उन्हें काइल जैमिसन ने आउट किया। इसके बाद मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश को कोई और झटका नहीं लगने दिया। बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट पर 42 रन बनाकर पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया।

169 रनों पर ऑलआउट हुई टीम

मैच के पांचवे दिन जब न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) मैदान में उतरी तो उसके 147 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज रॉस टेलर के 40 रनों पर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। न्यूजीलैंड के आखिरी 5 विकेट सिर्फ़ 16 रनों पर ही गिर गए। इबादत हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की जबकि तस्कीन अहमद ने तीन और मेहंदी हसन ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की टीम 169 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इस तरह बांग्लादेश को 40 रन ही बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।

बांग्लादेश को मिली थी बड़ी लीड

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 328 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पूरी टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की टीम ने 21 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल की है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 12 टेस्ट मैचों में हराया था जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 9 जनवरी से खेला जाएगा। यदि बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट मैच को जीतने में कामयाब रही तो वह न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने का बड़ा कमाल दिखाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story