×

हाकी इंडिया के टिकटों की बिक्री से मिलने वाला पैसा ओड़िशा सरकार को दान करेगा

हाकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह आगामी एफआईएच पुरुष हाकी सीरीज फाइनल्स के मैचों की टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई ओड़िशा सरकार को दान करेगा जिससे कि राज्य को चक्रवात फोनी के नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।

PTI
By PTI
Published on: 30 May 2019 4:17 PM IST
हाकी इंडिया के टिकटों की बिक्री से मिलने वाला पैसा ओड़िशा सरकार को दान करेगा
X

भुवनेश्वर: हाकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह आगामी एफआईएच पुरुष हाकी सीरीज फाइनल्स के मैचों की टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई ओड़िशा सरकार को दान करेगा जिससे कि राज्य को चक्रवात फोनी के नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।

हाकी इंडिया ने बयान में कहा कि टिकटों की बिक्री से मिलने वाली राशि ओड़िशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जाएगी।

ये भी देंखे:नीट परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘चक्रवात फोनी से हुए नुकसान और हानि को देखकर हम बेहद दुखी हैं और हाकी खेल के प्रति ओड़िशा के प्यार और समर्थन की राह पर चलते हुए हम मैच टिकटों की बिक्री से मिलने वाला सारा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष, ओड़िशा में दान करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य किसी भी तरह का योगदान करके ओड़िशा के पुनर्निर्माण में मदद करना है।’’

इस बीच छह से 15 जून तक होने वाली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 150 स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है।

ये भी देंखे:स्मार्ट किड्स समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल

भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में पोलैंड, रूस, उज्बेकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, एशियाई खेलों का चैंपियन जापान, अमेरिका और मैक्सिको हिस्सा ले रहे हैं।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story