×

Olympic Games Schedule 25 July: ओलंपिक में आज कौन से खेल, ये भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, पूरा शेड्यूल पढ़ें

Olympic Games Schedule 25 July : आइये जानते हैं कि 25 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों के मैच कौन से हैं? किस दिन कौन से भारतीय खिलाड़ी का होगा मुकाबला? ओलंपिक में किस भारतीय खिलाड़ी से जीत की उम्मीद है।

Shivani
Written By Shivani
Published on: 24 July 2021 11:32 PM IST
Tokyo Olympics
X

टोक्यो ओलंपिक (डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक)

Olympic Games Schedule 25 July: ओलंपिक्स का आगाज हो चुका है। टोक्यो (Tokyo Olympics) में हो रहे खेलों के इस महाकुम्भ का आज दूसरा दिन था। आज का दिन भारत के लिए सफलता पूर्ण रहा। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत कर भारत का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा आज टेबिल टेनिस वीमेंस और मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल का भी मुकाबला रहा। इस मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी पदक हासिल नहीं कर सके। अब जानते हैं कि अगले पांच दिनों में टोक्यो ओलंपिक्स में 25 जुलाई को कौन कौन से खेल होने वाले हैं और और उनमें कौन से भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे।

अगले 25 जुलाई का ओलंपिक खेलों का शेड्यूल (25 July Olympics Games Schedules)

आइये जानते हैं कि 25 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों के मैच कौन से हैं (Olympics Me Aaj Kaun Se Games Honge)? 25 जुलाई को कौन से भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला होगा? ओलंपिक में किस भारतीय खिलाड़ी से जीत की उम्मीद है?

जिम्नैस्टिक्स (Gymnastics) -6:30 AM

महिला कलात्मक जिमनास्टिक योग्यता

प्रणति नायक (Pranati Nayak)

नौकायन (Rowing)-8:35 AM

महिला लेजर रीडायल - रेस 1 और पुरुष

नेत्रा कुमानन, विष्णु सर्वनन (Vishnu Saravanan)

बाॅक्सिंग (Boxing)-3:06 PM

पुरुष लाइटवेट राउंड-32

मनीष कौशिक (Manish Kaushik)

बाॅक्सिंग (Boxing)-1:30 PM

महिला फ्लाईवेट राउंड-32

एमसी मेरी काॅम (M. C. Mary Kom)

बेडमिंटन (Badminton) 10:40 AM

महिला एकल (Women singles)

पीवी सिंधु (P. V. Sindhu)

टेबल टेनिस (Table Tennis) महिला एकल राउंड-2 मनिका बत्रा (Manika Batra)

टेबल टेनिस (Table Tennis)

पुरुष एकल राउंड -2

जी. साथियान (G. Sathiyan)

निशानेबाजीपुरुष और महिला

Angad Bajwa, Mairaj Ahmad Khan, Manu Bhaker, Yashaswini Deswal, Deepak Kumar, Divyansh Singh Panwar

तैराकी

महिला / पुरुष माना पटेल, सजन प्रकाश, श्रीहरी नटराज
रोइंग

पुरुषों लाइटवेट डबल स्कल्स रेपेचेज

अर्जुल लाल जाट और अरविंद सिंह

पीवी सिंधु, मैरी काॅम, इकलौती भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक, भारतीय महिला नाविक नेत्रा कुमानन समेत कई खिलाड़ी 25 जुलाई को खेलों के महाकुंभ में मुकाबला करेंगे।

26 जुलाई को ओलंपिक खेलों का शेड्यूल

इसके अलावा 26 जुलाई तलवारबाजी की प्रतियोगिता होगी। इसमें महिला साब्रे व्यक्तिगत तालिका 64- भवानी देवी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

वहीं तीरंदाजी के पुरुष टीम एलिमिनेशन में अतनु दास, प्रवीष जाधव, तरुणदीप राय भारत की ओर से मुकाबले में शामिल होंगे।



Shivani

Shivani

Next Story