×

OMN vs PNG: T20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मुकाबला, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा घमासान, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11 के बारे में

OMN vs PNG: आइए जानते है आज के टी20 वर्ल्ड कप 2021 ग्रुप बी के पहले मुकाबले की पिच रिपोर्ट और ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनीप्लेइंग इलेवन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 17 Oct 2021 5:27 AM GMT (Updated on: 17 Oct 2021 1:23 PM GMT)
OMN vs PNG
X

OMN vs PNG (Photo- News Track)

OMN vs PNG: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) ग्रुप बी का पहला क्वालीफायर मैच आज (17 अक्टूबर) से शुरू होने वाला है। यह मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी (oman vs papua new guinea) के बीच होगा। वहीं आज शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) वर्ल्ड कप का दूसरे क्वालीफायर मैच में बांग्लादेश स्कॉटलैंड का सामना (Bangladesh vs Scotland) करेगा।

ओमान और पापुआ न्यू गिनी का मैच आज अपराह्न 3:30 बजे ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (Al Amerat Cricket ground, Oman) में खेला जाएगा। आइए जानते है टी20 वर्ल्ड कप 2021 ग्रुप बी के पहले मुकाबले की पिच रिपोर्ट (OMN vs PNG Pitch Report) और प्लेइंग इलेवन के बारे में...

ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी का मैच विवरण (OMN vs PNG Match Details)

आज का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच ( Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021): ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, मैच 1 (Oman vs Papua New Guinea, Match 1)

स्थान (Venue): अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मंत्रालय टर्फ 1), अल अमरत (AI Amerat Cricket Ground Oman Cricket (Ministry Turf 1), AI Amerat)।

दिनांक और समय (Date & Time): 17 अक्टूबर, 3:30 अपराह्न IST और स्थानीय समय- अपराह्न 2:00 बजे

लाइव प्रसारण (Oman vs Papua New Guinea Live Stream): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी पिच रिपोर्ट (OMN vs PNG Pitch Report In Hindi)

ओमान में अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड ने पिछले कुछ वर्षों में 24 टी20 की मेजबानी की है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 151 है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों ही बराबर विजय हासिल की है। हालांकि यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है, साथ ही बल्लेबाजों को उनके शॉट्स लगाने का पूरा मौका देती है।

आज की OMN बनाम PNG की संभावित प्लेइंग इलेवन (OMN vs PNG Probable Playing-11 Today Match)

ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Oman Probable Playing-11)

  1. जतिंदर सिंह (Jatinder Singh)
  2. खावर अली (Khawar Ali)
  3. आकिब इलियास (Aqib Ilyas)
  4. जीशान मकसूद (कप्तान) (Zeeshan Maqsood)
  5. अयान खान (Ayaan Khan)
  6. नसीम खुशी (विकेटकीपर) (Naseem Khushi)
  7. संदीप गौड़ (Sandeep Goud)
  8. मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem)
  9. फैयाज बट (Fayyaz Butt)
  10. कलीमुल्ला (Kaleemullah)
  11. बिलाल खान (Bilal Khan)

पापुआ न्यू गिनी की संभावित प्लेइंग इलेवन (Papua New Guinea Probable Playing-11)

  1. एस अताई (S. Atai)
  2. टोनी उरा (Tony Ura)
  3. असद वाला (कप्तान) (Assad Vala)
  4. चार्ल्स अमिनी (Charles Amini)
  5. किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर) (Kiplin Doriga)
  6. सेस बाउ (Sese Bau)
  7. नॉर्मन वनुआ (Norman Vanua)
  8. जेसन किला (Jason Kila)
  9. चाड सोपर (Chad Soper)
  10. नोसैना पोकाना (Nosaina Pokana)
  11. डेमियन रावू / कबुआ मोरिया (Damien Ravu/Kabua Morea)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story