TRENDING TAGS :
Pak vs Aus: पाकिस्तान टीम के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
Pak vs Aus: टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत में ही किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हो।
Pak vs Aus: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाक को खूब परेशान किया है। मैच के पहले ही दिन पाक ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में आज तक किसी भी टीम के नाम नहीं है।
दरअसल तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज -अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब- बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत में ही किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हो। बता दें अब्दुला शफीक मिचेल स्टार्क की गेंद पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ही ओवर में सैम अयूब जीरो रन पर ही आउट हो गए। ये सैम का डेब्यू मैच रहा है।
सीरीज में आगे है ऑस्ट्रेलिया
इस टेस्ट मैच में कप्तान बाबर आजम का बल्ला भी नहीं चला है। मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर कुछ खास कमाल नहीं कर सकें। पहला टेस्ट मैच जो पार्थ में खेला गया था, उन्होंने दोनों पारियों में 21 और 14 रन ही बनाई। दूसरे टेस्ट मैच में यानी मेलबर्न टेस्ट मैच में भी पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाए और दूसरी पारी में 41 रन के स्कोर पर आउट हो गए। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बाबर पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 23 रन ही बना सकें। कुल मिलाकर उन्होंने तीन मैचों के 6 पारियों में 126 रन ही बनाए।
तीसरे टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक को बाहर का रास्ता दिखाया गया और साजिद खान को भी तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही सीरीज में 2-0 से पीछे है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 360 रन और दूसरा टेस्ट मैच 79 रनों से अपने नाम कर लिया था।
वहीं तीसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तानी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 47 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। पहली पारी में पाकिस्तान ने 313 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 299 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन पाकिस्तान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना सकी।