×

PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ T20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

PAK vs ENG: इस पारी की बदौलत बाबर आजम टी 20 इंटरनेशनल माचो में 4000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 31 May 2024 7:05 AM GMT
Pakistan captain Babar Azam created history
X

Pakistan captain Babar Azam created history  (photo: social media )

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी 20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार पारी के दम पर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच के दौरान 22 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 36 रन बनाए। इस पारी की बदौलत बाबर आजम टी 20 इंटरनेशनल माचो में 4000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं। अब वे विराट कोहली के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं।

वैसे बाबर आजम ने इस मैच के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे बतौर कप्तान टी 20 फॉर्मेट में ढाई हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी 20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार टी 20 मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई है। वैसे बाबर की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है।

नंबर एक पर पहुंच गए बाबर आजम

बाबर आजम ने बतौर कप्तान अभी तक 81 टी 20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 2520 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है। फिंच ने कंगारू टीम के लिए 76 टी 20 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 2236 रन बनाए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। विलियमसन के बल्ले से बतौर कप्तान टी 20 फॉर्मेट में 2125 रन निकले हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने बतौर कप्तान क्रमशः 1648 और 1570 रन बनाए हैं।


टी 20 मैचों में 4000 रन पूरे किए

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में खेली गई अपनी शानदार पारी के दम पर बाबर आजम ने टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 4000 रन पूरे करने वाले वे पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं। यदि पूरी दुनिया की बात की जाए तो वे यह कमाल दिखाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 4000 रन बनाने का कमाल सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिखाया था। अब विराट कोहली के बाद बाबर आजम भी इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे अभी भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर ही दर्ज है। हालांकि बाबर आजम अब इस रिकॉर्ड से ज्यादा दूरी पर नहीं है।


विराट और बाबर आजम का प्रदर्शन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनकी 109 पारियों में उन्होंने 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। कोहली ने अभी तक 361 चौके और 117 छक्के लगाए हैं।

दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब तक 117 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 112 पारियों में उन्होंने 41.05 की औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 4023 रन बनाने का कमाल दिखाया है। टी 20 मैचों में उन्होंने तीन शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान बाबर आजम 432 चौके और 69 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story