×

Pak vs NZ T20: भारत को हराने के बाद क्या न्यूजीलैंड को हरा पाएगा पाकिस्तान? जानें आज के मैच की पिच रिपोर्ट, Preview और प्लेइंग-11

Pak vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 19वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। आइए जानते है कि इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते, हैं। साथ ही जानेंगे दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में भी...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 26 Oct 2021 2:25 PM IST
Pak vs NZ T20
X

Pak vs NZ T20 (Design Photo- News Track)

Pak vs NZ T20: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 19 वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand) से होगा। यह मैच शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में होगा।

प्रीव्यू (Preview)

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस जीत के साथ ही मेन इन ब्लू कही जाने वाली भारतीय टीम की लगातार जीत का सिलसिला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है।

अगर बात करे न्यूजीलैंड की तो न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप में दो वाम-अप मैच खेले हैं और दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसने अपना पहला मुकाबाला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से मात दे दी। वहीं दूसरा वाम-अप मैच में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से हुआ, जिसमें इंग्लैंड के धुरंधरों ने न्यूजीलैंड को 13 रनों से मात दी। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम को मात देने वाली पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा पाएगी या नहीं।

Pak vs NZ (Design Photo- News Track)

आज (26 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मैच 19, सुपर 12 ग्रुप 2 (Pak vs NZ, Match 19, Super 12 Group-B)
  • स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 26 अक्टूबर 2021, शाम 7:30 बजे IST और स्थानीय समय शाम 6:00 बजे।
  • लाइव प्रसारण (Pak vs NZ Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

Pak vs NZ (Design Photo- News Track)

आज की शारजाह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Today In Hindi)

शारजाह स्टेडियम में आखिरी मैच आफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच हुआ था। इस मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने 190 रनों का टारगेट रखा था, जिसे स्कॉटलैंड की टीम पूरा करने में नाकाम रही और 60 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के खेले गए मैच में देखा गया है कि शारजाह का पिच काफी धीमी है। यहां गेंदबाजों को विकेट निकालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन यह पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है। वहीं बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों के शॉट्स देखने को मिल सकता है।

Pak बनाम NZ की T20 वर्ल्ड कप 2021 की संभावित प्लेइंग-11 (Pakistan vs New Zealand T20 Playing-11 Today)

पाकिस्तान (PAK Probable Playing-11)

  1. मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर) (Mohammad Rizwan)
  2. बाबर आजम (कप्तान) (Babar Azam)
  3. फखर ज़मन (Fakhar Zaman)
  4. मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)
  5. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
  6. आसिफ अली (Asif Ali)
  7. हसन अली (Hasan Ali)
  8. शादाब खान (Shadab Khan)
  9. इमाद वसीम (Imad Wasim)
  10. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
  11. हारिस रऊफ (Haris Rauf)

Pakistan vs New Zealand (Design Photo- News Track)

न्यूजीलैंड (New Zealand Probable Playing-11)

  1. टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर) (Tim Seifert)
  2. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
  3. केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson)
  4. डेव्हन कॉनवे (Devon Conway)
  5. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)
  6. जेम्स नीशम (James Neesham)
  7. मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)
  8. ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
  9. टिम साउथी / काइल जैमीसन (Tim Southee/Kyle Jamieson)
  10. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
  11. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story