TRENDING TAGS :
Pak vs Nz: कौन है अब्बास अफरीदी जिन्होंने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू, Shaheen Afridi से क्या है कनेक्शन?
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रही है। जिसे लेकर पाक टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है।
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रही है। जिसे लेकर पाक टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। वहीं इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की कमान सौंपी गई है। शाहीन की कप्तानी में यह सीरीज खेल जा रही है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाक टीम को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में अब्बास अफरीदी ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। जिसके बाद ऐसा सुनने में आ रहा है कि, अब्बास अफरीदी जो हैं वो शाहीन अफरीदी के भाई हैं।
क्या अब्बास का सच में है शाहीन शाह से कोई कनेक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में अब्बास अफरीदी ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है। ऐसे में ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि, दोनों भाई हैं। लेकिन आपको बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में कोई खून का रिश्ता नहीं है। बल्कि दोनों खिलाड़ियों के नाम के आखिर में अफरीदी लगता है जिसके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि दोनों भाई है। हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि, अब्बास अफरीदी का रिश्ता पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल से हैं। उमर गुल, अब्बास के रिश्ते में चाचा लगते हैं।
अब्बास अफरीदी ने अपने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। वहीं इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विलियमसन (kane williamson) और मिचेल (daryl mitchell) ने किए। दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े। विलियमसन ने 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 57 रन बनाए और डेरिल मिचेल ने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रन बनाए। मिचेल ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं पाक की टीम मात्र 180 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।