×

PAK vs SL 2nd Test: धनंजय डिसिल्वा ने ठोका शतक, पकिस्तान के सामने विशाल लक्ष्य

PAK vs SL 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने 360 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। पाकिस्तान के सामने 508 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 27 July 2022 2:56 PM IST (Updated on: 27 July 2022 2:56 PM IST)
PAK vs SL 2nd Test: धनंजय डिसिल्वा ने ठोका शतक, पकिस्तान के सामने विशाल लक्ष्य
X

PAK vs SL (Image credit: Twitter)

SRI vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक दौर में है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीत लिया था। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम जीत की ओर अग्रसर है। श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में शतक ठोक दिया। डिसिल्वा की शतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

श्रीलंका ने पारी घोषित की

खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी 360 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी है। श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने शानदार 109 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 16 चौंके भी लगाएं। उनके अलावा श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी 61 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 508 रनों का लक्ष्य रखा है।

पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

पाकिस्तान के टीम के सामने चौथी पारी में 508 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। जिसे हासिल कर पाना आसान नहीं होगा। हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को चेज कर लिया था। पाकिस्तान के सामने लगभग डेढ़ दिनों का खेल बाकी है। ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पहले ही तय कर लेना होगा की उन्हें जीतने के लिए खेलना है या मैच बचाने के लिए।

नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने लिए दो-दो विकेट

पाकिस्तान के गेंदबाज दूसरी पारी में श्रीलंका को सस्ते में समेटने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और मोहम्मद नवाज़ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं यासिर शाह, नौमान अली और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया। नसीम शाह ने 12.5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद नवाज़ ने 21 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट लिए।

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 378 रन बनाए थे। जिसमें दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला और ओशादा फर्नांडो ने अर्धशतक जड़ा था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पहली पारी 231 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 147 रनों की बढ़त मिली थी।



Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story