TRENDING TAGS :
PAK vs WI: बाबर आजम ने शतक लगाकर कोहली और अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, पाक ने पांच विकेट से जीता मैच
PAK vs WI ODI 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कैप्टन बाबर आजम ने शतक जड़ टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
PAK vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) ने पांच विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान को जीत दिलाने में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने शानदार 103 रनों की पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। बाबर आजम ने सबसे तेज 17 वनडे शतक (Babar Azam Century) लगाने के मामले में दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम अमला (Hashim Amla) को पीछे छोड़ दिया है।
इसके साथ ही आज़म ने कप्तान के रूप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड (Babar Azam Record) भी अपने नाम कर लिया। अभी तक यह रिकॉर्ड टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज था मगर अब आजम कोहली से आगे निकल गए हैं। वैसे पाकिस्तान को जीत दिलाने में खुशदिल शाह (Khushdil Shah) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का भी काफी बड़ा योगदान रहा।
आजम की शानदार शतकीय पारी
मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 305 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 49.2 ओवर में 306 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान को यह जीत दिलाने में कप्तान बाबर आजम की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े।
पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 65 और मोहम्मद रिजवान ने 59 रनों की पारी खेली। मैच के आखिरी ओवर्स में खुशदिल शाह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको खुश कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। उनकी इस नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रहा।
हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
मुल्तान के वनडे मैच में शतक लगाकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सबसे तेज 17 शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज था। अमला ने 98 पारियों में 17 शतक लगाने का कमाल दिखाया था मगर आजम ने अमला को पीछे छोड़ते हुए अपनी 85वीं पारी में 17वां शतक लगाने का कमाल दिखाया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 112 पारियों में 17 वनडे शतक ठोके थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 113 पारियों में 17 वनडे शतक बनाए थे।
कोहली से भी आगे निकले बाबर आजम
इसके साथ ही आजम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया। अभी तक कप्तान के रूप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज था मगर अब आजम कोहली से आगे निकल गए हैं। उन्होंने 13 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है जबकि विराट कोहली ने 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। बाबर आजम अभी तक 87 वनडे मैचों की 85 पारियों में 59.78 की औसत से 4364 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं।
बाबर ने जीत लिया सबका दिल
वैसे मैच के दौरान बाबर आजम ने अपनी कप्तानी पारी से ही सबका दिल नहीं जीता बल्कि एक और काम करके फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, शतक लगाने के लिए बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जब उनका नाम इस अवार्ड के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपना वार्ड जूनियर खिलाड़ी खुशदिल शाह को देने की घोषणा कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। बाबर आजम की ओर से उठाए गए इस कदम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।