TRENDING TAGS :
SL vs PAK: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, अब्दुल्लाह शफीक ने खेली शतकीय पारी
SL vs PAK: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहासिक जीत हासिल की। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 160 रनों की पारी खेल 342 रनों के लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया।
SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया। गॉल के मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने चौथी पारी में 342 रनों के लक्ष्य को हासिल करके इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की ओर से युवा बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiqu) ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में श्रीलंका ने 337 रन बना, पाकिस्तान के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की ओर से दिनेश चंदिमल ने शानदार पारी खेली, उन्होंने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाए। वहीं चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए इमाम उल हक़ और अब्दुल्लाह शफीक ने 87 रन जोड़े। आज मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन चाहिए थे वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को 7 विकेट। लेकिन पाकिस्तान के टीम ने शफीक की शानदार बल्लेबाजी की मदद से चार विकेट रहते मैच जीत लिया।
गॉल के मैदान पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
श्रीलंका के गॉल मैदान पर कभी भी 270 से ज्यादा रनों का लक्ष्य पूरा नहीं किया गया था। ऐसे में जब श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा था। सभी को उम्मीद थी कि श्रीलंका इस मैच को आसानी से निकल लेंगी। लेकिन हुआ ठीक इसका विपरीत, श्रीलंका और जीत के बीच सबसे बड़ी दीवार बनकर खड़े हो गए पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक। अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे शफीक ने नाबाद 160 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज कर लिया।
दोनों पारियों में चमके बाबर आजम
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला दोनों पारियों में गरजा। पहली पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी, एक समय टीम का स्कोर 85 रनों पर 7 विकट था। इसके बावजूद बाबर आजम अपनी विकेट बचाते हुए रन बना रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 55 रनों की पारी खेल शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।
प्रभात जयसूर्या ने फिर प्रभावित किया
श्रीलंका के नए स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या अलग ही लय में खेलते दिखे। उन्होंने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच में 12 विकेट निकाले थे। जयसूर्या ने अपना शानदार फॉर्म इस मैच में भी बरकार रखा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 39 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान के 6 विकेट ही गिरे, जिसमें से 4 विकेट जयसूर्या के नाम थे। जयसूर्या ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे केवल तीसरे गेंदबाज बने जिसके नाम टेस्ट की पहली तीन पारी में 5 विकट हॉल करने का रिवॉर्ड दर्ज हो।