TRENDING TAGS :
पीसीबी ने शुरू किया अंडर-19 महिला टी20 टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना मकसद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक नए टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी 13 अगस्त यानी कि कल से महिला अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। इस टूर्नामेंट का मकसद से नई प्रतिभाओं को खोजना। इस टूर्नामेंट से बोर्ड महिला खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा
अंडर-19 टी20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आगाज 13 अगस्त से होने जा रहा है, जो कि 22 अगस्त तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें 84 खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पीसीबी प्राइज मनी भी देगी। विजेता टीम को पीसीबी द्वारा सिल्वरवेयर के साथ पीकेआर 400,000 और उपविजेता को पीकेआर 200,000 दिया जाएगा। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को पीकेआर 20,000 और मैच में हिस्सा ले रही सभी खिलाड़ियों को पीकेआर 10,000 मिलेगा।
बता दे कि अगले साल पहली बार आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना हैं। साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट के जरिए महिला खिलाड़ियों के मौका होगा कि वह अपना दावा पेश कर सके।
इस टूर्नामेंट में छह टीमें खेलेगी, एक टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें इस प्रकार है।
बलूचिस्तान अंडर-19, सेंट्रल पंजाब अंडर-19, खैबर पख्तूनख्वा अंडर-19, नॉर्दन अंडर-19, सिंध अंडर-19, सदर्न पंजाब अंडर-19
टूर्नामेंट का शेड्यूल:
13 अगस्त: सेंट्रल पंजाब बनाम खैबर पख्तूनख्वा; नॉर्दन बनाम सिंध; बलूचिस्तान बनाम सदर्न पंजाब
14 अगस्त: बलूचिस्तान बनाम खैबर पख्तूनख्वा; सेंट्रल पंजाब बनाम नॉर्दन; सदर्न पंजाब बनाम सिंध
16 अगस्त: सदर्न पंजाब बनाम खैबर पख्तूनख्वा; सेंट्रल पंजाब बनाम सिंध; बलूचिस्तान बनाम नॉर्दन
17 अगस्त: खैबर पख्तूनख्वा बनाम नॉर्दन ; सेंट्रल पंजाब बनाम दक्षिणी पंजाब; बलूचिस्तान बनाम सिंध
19 अगस्त: सिंध बनाम खैबर पख्तूनख्वा; बलूचिस्तान बनाम सेंट्रल पंजाब; दक्षिणी पंजाब बनाम नॉर्दन
20 अगस्त: सेमीफाइनल
22 अगस्त: फाइनल