TRENDING TAGS :
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने राम मंदिर को लेकर किया खास पोस्ट
Danish Kaneria Ram Mandir Post: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए।
Danish Kaneria Ram Mandir Post: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए। मंदिर में आज भगवान राम विराजेंगे और करीब 500 सालों का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा। इस बेहद खूबसूरत खास पल के साक्षी हजारों लोग बनेंगे। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी राम मंदिर को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है।
बता दें, दानिश कनेरिया भी अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं और साथ मिलकर अयोध्या के मंदिर में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें दानिश कनेरिया ने इस मौके पर कहा कि, 500 साल के बाद अयोध्या में श्रीराम पधार रहे हैं। यह हमारे लिए काफी ऐतिहासिक पल है और हम बहुत खुश हैं।
Ram Mandir को लेकर दानिश कनेरिया का पोस्ट
बता दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन, कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं क्रिकेटर के अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस खास मौके पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। दरअसल शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन' पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित कई स्टार खिलाड़ी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं और कुछ स्टार पहुंच भी रहे हैं। बता दें निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति भी हैं जिन्हें इस खास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस सूची में सचिन तेंदुलकर के अलावा विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में आज भगवान राम विराजेंगे और लगभग 500 सालों का इंतजार खत्म होगा। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद विशेष मुर्हूत को चुना गया है। ये सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त होगा, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे।