TRENDING TAGS :
अफगानिस्तान के टेस्ट पर्दापण से चिढ़ा पाकिस्तान, ये है वजह
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम साल 2019 में भारत की मेजबानी में टेस्ट पदार्पण करने वाली है लेकिन इस खबर से पाकिस्तान पहले से बौखला गया है।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम साल 2019 में भारत की मेजबानी में टेस्ट पदार्पण करने वाली है लेकिन इस खबर से पाकिस्तान पहले से बौखला गया है। दरअसल, पाकिस्तान चाहता है कि अफगानिस्तान भारत की बजाए उनके साथ अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले। इसके लिए पाकिस्तान ने अपने बयान देने भी शुरू कर दिए हैं।
यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि अफगानिस्तान को अपना टेस्ट पर्दापण पाकिस्तान के साथ करना चाहिए था लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा हो न सका। उन्होंने आगे कहा कि अगर अफगानिस्तान उनके साथ पहला टेस्ट खेलता तो यह काफी ऐतिहासिक मुकाबला होता।
बताते चलें, कुछ समय पहले जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादी हमला हुआ था तब से पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान ने क्रिकेट संबधों को रद्द कर दिया है। यही नहीं, पहले तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्कूली बच्चों की टीम को पाकिस्तान भेजता था लेकिन इस हमले के बाद से अफगानिस्तान ने ये भी बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट पाकिस्तान की वजह से आया लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट भारतीय टीम के साथ खेलने वाली है। वहीं, पाकिस्तान को इस बात का भी बड़ा मलाल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है।