TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर को जेल: फैंस को लगा तगड़ा झटका

जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया था। पीसीबी (PCB) ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं अनवर पर 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Feb 2020 6:46 PM IST
इस बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर को जेल: फैंस को लगा तगड़ा झटका
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को कोर्अ ने 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिए उकसाने का आरोप है। इनको ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्होंने शुरुआत में आरोपों से इनकार कर दिया था। नासीर जमशेद पर पाकिस्तान बोर्ड पहले ही 10 साल का बैन लगा चुका है।

ये भी पढ़ें—दिल्ली चुनाव में कौन मारेगा बाजी, Newstrack पर देखें सबसे सटीक EXIT पोल

जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया था। पीसीबी (PCB) ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं अनवर पर 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

इस बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर को जेल: फैंस को लगा तगड़ा झटका

किस मामले में हुए थे गिरफ्तार

ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के अनुसार अनवर और एजाज हर स्पॉट फिक्स करने के लिए करीब 28 लाख रुपये लेते थे। इसका आधा हिस्सा फिक्सिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ी को मिलता था। नासीर जमशेद पर पीएसएल 2018 के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिए उकसाने का भी आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने जमशेद को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें—भीषण ब्लास्ट से दहला पंजाब: 15 की मौत, मची अफरातफरी-कई घायल-रेस्क्यू जारी

इस बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर को जेल: फैंस को लगा तगड़ा झटका

जमशेद के क्रिकेट का सफर

30 साल के जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। उन्हाेंने 48 वनडे मैचों में 1418 रन बनाए। वनडे में उनके नाम तीन शतक और 8 अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 112 है। जबकि 18 टी20 मैचों में उन्होंने 363 रन बनाए। टी20 में उनके नाम दो अर्धशतक है और इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 56 रन है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story