×

Shoaib Akhtar's Biopic: शोएब अख्तर पर बन रही है बायोपिक, अगले साल बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन पर अपनी बायोपिक की मोशन पोस्टर जारी की। इस फिल्म का नाम होगा 'रावलपिंडी एक्सप्रे-रनिंग अगेंस्ट ऑड्स।'

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 25 July 2022 5:04 PM IST
Shoaib Akhtars Biopic: शोएब अख्तर पर बन रही है बायोपिक, अगले साल बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
X

Shoaib Akhtar’s Biopic (Image Credit: Social Media)

Shoaib Akhtar's Biopic: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पर एक बायोपिक (Biopic) बन रही है। अख्तर ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। उनके इस फिल्म का नाम "रावलपिंडी एक्सप्रे- रनिंग अगेंस्ट ऑड्स" होगा। जो कि अगले साल 2003 में 16 नवंबर को रिलीज होगी।

शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम हैं। उनकी गति की वजह से उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था। इसी वजह से इस फिल्म का नाम भी यही रखा गया है। बता दे कि मुहम्मद फजर कासिर इस फिल्म का निर्दशन करेंगे।

सोशल मीडिया पर साझा किया मोशन पोस्टर

शोएब ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया हैं। इस क्लिप में एक व्यक्ति रेल पटरी पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर पर अब तक एक लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, "इस खूबसूरत सफर की शुरुआत, मेरी कहानी, मेरी जीवन। मेरी बायोपिक, "रावलपिंडी एक्सप्रैस रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स।"

"अगर आपको लगता है कि आप पहले से ही बहुत जानते हैं, तो आप गलत हैं। आप ऐसे सफर के लिए तैयार हो जाइए जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी। क्‍यूफिल्‍म प्रोडक्‍शंस का इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट। एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में पहली विदेशी फिल्म।"


शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर

शोएब अख्तर ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी, जिसकी रफ़्तार 161.3 किमी प्रति घंटे थी। वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले विश्व के पहले गेंदबाज थे, उन्होंने यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया।

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट 178 विकेट लिए हैं, वहीं सिमित ओवर क्रिकेट कि बात करें तो अख्तर ने वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

शोएब का क्रिकेट करियर विवादों से घिरा रहा है। 2003 में पॉल एडम्स ने उन पर गाली देने का आरोप लगाया था। वहीं शोएब ने एक इंटरव्यू के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों को गाली देने की बात स्वीकारी थी। शोएब पर गेंद से छेड़छाड़ करने और साथी खिलाड़ी को पीटने का भी आरोप लग चुका है।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story