×

पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन के बाद पगला गए पाकिस्तानी समर्थक, भारत पर वर्ल्ड कप खरीदने का लगाया बेतुका आरोप

Pakistan Cricket Team World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में खेले अपने 5 मैचों में पाकिस्तान टीम 3 मैच हार गई और पाकिस्तानी फैंस भारत को टूर्नामेंट फिक्स करवाने का आरोप लगा रहे हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Oct 2023 5:30 PM IST
Pakistan Cricket Team
X

Pakistan Cricket Team (photo. Social Media)

Pakistan Cricket Team World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 24 मुकाबले अब तक हो चुके हैं और इनमें से लगभग सभी टीमें अपना पांचवा मैच खेल चुकी हैं। हालांकि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल (26 अक्टूबर 2023) के मैच के बाद तमाम 10 टीमें अपने पांच मैच पूरे कर लेने वाली हैं। जहां से सेमीफाइनल तक की सूची भी तकरीबन-तकरीबन सामने आ जाएगी, जिसमें अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि पाकिपाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन के बाद पगला गए पाकिस्तानी समर्थक, भारत पर वर्ल्ड कप खरीदने का लगाया बेतुका आरोपस्तान की क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

असल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 मैचों में से केवल दो मैचों में जीत हासिल की है और तीन मैच में उसे हार झालनी पड़ी है। जिसके कारण अब वह लुढ़कती-लुढ़कती 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है और यहां से एक ओर मैच हारते ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी चूर-चूर हो जाएगा। पाकिस्तान टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी जनता और क्रिकेट फैंस में काफी ज्यादा गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। लोग अपने खिलाड़ियों पर भड़के हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

पाकिस्तानी फैंस ने लगाए बीसीसीआई पर आरोप

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर आए दिन पाकिस्तान से नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। जिसमें हाल ही में एक रोड शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नायला पाकिस्तानी रिएक्शन के नाम से बने एक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो में कुछ पाकिस्तानी अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और भारत को लेकर तरह-तरह की गलत बातें भी फैलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में जब रोड शो कर रही सायला खान ने लोगों से पाकिस्तान की हर पर सवाल पूछा तब लोग अपने खिलाड़ियों को कोसते हुए दिखाई दिए हैं। तो वहीं जब उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया तो ज्यादातर लोगों का रिप्लाई यही आया कि इस बार भारत ने वर्ल्ड कप को खरीद रखा है और वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भारत ही जीतने वाला है। क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट को ही खरीद लिया है, बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड है और जिसके कारण वह ऐसा करने में कामयाब भी हो जाते हैं।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी ज्यादा एवरेज रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। यह दोनों मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। जिनमें अलग से क्वालीफायर की गई टीम जैसे श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम का मैच पाकिस्तान के खिलाफ हुआ और उन्हीं दोनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।

इसके बाद पाकिस्तान को अपने बचे हुए 7 मैच सीधे टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली टीमों के साथ खेलने थे। जिनमें पहला मैच 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ हुआ जो कि पाकिस्तान हार गई और उसके बाद बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसे मूंह की खानी पड़ी और अब चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ भी पाकिस्तान की टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसी हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम और अन्य कई नामी खिलाड़ियों पर पाकिस्तान की जनता में काफी ज्यादा गुस्सा भी देखने को मिला है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story