TRENDING TAGS :
पाकिस्तानी अंपायर का पलटवार, कहा- BCCI के पास बैन लगाने का हक नहीं
लखनऊ: आईपीएल-6 में हुए स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में बीसीसीआई के लगाए 5 साल के बैन पर पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ़ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास उन पर बैन लगाने का कोई हक नहीं है। जब मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ़ कोई ठोस सुबूत नहीं पाया तो बीसीसीआई या आईपीएल के पास उन्हें बैन करने का क्या हक है। असद रउफ़ 49 टेस्ट के साथ 98 वनडे और 23 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
रउफ़ के मुताबिक, बीसीसीआई ने उनपर भारत छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने अपना कॉन्ट्रेक्ट पूरा किया और उसके एक दिन बाद वो भारत से वापस गए। जिस जांच आयुक्त को बीसीसीआई और आईपीएल ने नियुक्त किया, उन्होंने ये दावा गलत है कि वो दोषी होने की वजह से बीच में ही भारत छोड़कर भाग गए।
बीसीसीआई पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
- रउफ़ ने कहा है कि बीसीसीआई और आईपीएल को अपने वकील के ज़रिए नोटिस भेजेंगे।
- साथ ही बोर्ड पर मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।
- पीसीबी इस मामले में भले ही उनका साथ दे या नहीं।