×

Paris 2024 : पैरालंपिक गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियो सिनेमा

Paralympic Games : जियोसिनेमा 28 अगस्त से 8 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम करेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Aug 2024 6:42 PM IST
Paris 2024 : पैरालंपिक गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियो सिनेमा
X

Paralympic Games : जियोसिनेमा 28 अगस्त से 8 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम करेगा। जियो सिनेमा पर इवेंट के लाइव कवरेज के अलावा, स्पोर्ट्स18 टीवी नेटवर्क 12-दिवसीय इवेंट के डेली हाइलाइट्स भी दिखाएगा। यह जानकारी वायकॉम 18 की ओर से दी गई है। बता दें कि वायकॉम 18 के सभी प्लेटफॉर्म्स पर पेरिस ओलंपिक को 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने 1500 करोड़ मिनट से अधिक देखा था।

वायकॉम18 के स्पोर्ट्स हेड ऑफ मार्केटिंग दमयंत सिंह ने कहा कि हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीटों की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत करने पर बेहद खुशी है। पैरालंपिक खेलों की प्रस्तुति के साथ ओलंपिक आंदोलन की भावना को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि 84 पैरा-एथलीटों के साथ, भारत पैरालंपिक खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। 12 खेलों में भाग लेने वाले भारत के चार पैरा-एथलीट अपने अपने गेम के चैंपियन हैं। इनमें सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक F64), कृष्णा नागर (पुरुष बैडमिंटन एकल SH6), मनीष नरवाल (पुरुष शूटिंग 50 मीटर पिस्टल SH1) और अवनी लेखरा (महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1) शामिल हैं।

टोक्यो 2020 भारत के लिए सबसे सफल पैरालिंपिक था

भारतीय दल में विश्व की नंबर 1 महिला एकल SH6 खिलाड़ी निथ्या श्री सुमति सिवन भी शामिल हैं। टोक्यो 2020 भारत के लिए सबसे सफल पैरालिंपिक था जिसमें भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे। जिसमें लेखरा पैरालिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।दर्शक आज रात भारतीय समयानुसार 11:30 बजे उद्घाटन समारोह और 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। दर्शक JioCinema (iOS और Android) डाउनलोड करके भी अपने पसंदीदा खेल देख सकेंगे। नवीनतम अपडेट, समाचार, स्कोर और वीडियो के लिए, प्रशंसक Facebook, Instagram, Twitter, YouTube और WhatsApp पर JioCinema को फ़ॉलो कर सकते हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story