TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन खिलाड़ियों ने किया एशियन गेम्स और फीफा विश्वकप में क्वालीफाई, नाओमी ओसाका की मियामी ओपन में आसन जीत

भारत की पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, इक्वाडोर व उरूग्वे ने भी फीफा विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Prashant Dixit
Written By Prashant DixitPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 March 2022 8:55 PM IST
इन खिलाड़ियों ने किया एशियन गेम्स और फीफा विश्वकप में क्वालीफाई, नाओमी ओसाका की मियामी ओपन में आसन जीत
X

भारत की पारुल चौधरी ने केरल में आयोजित इंडियन ग्रैंड पिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। इस से पहले वह टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के चूक गई थी। दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील और अर्जेंटीना के बाद इक्वाडोर व उरूग्वे ने भी फीफा विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फीफा विश्वकप का आयोजन इसी साल कतर में होगा। पूर्व नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 11 वरीयता खिलाड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

पारुल एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई

प्रदेश के मेरठ के इकलौता गांव निवासी धाविका पारुल चौधरी ने केरल के त्रिवेंद्रम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के साथ एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में 3,000 मीटर स्टेपल चेज में पारुल ने स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले पारुल चौधरी 5,000 मीटर दौड़ में टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करने से चूक चुकी है। रैंकिंग के अनुसार उन्हें चुने जाने का एक मौका था, लेकिन उससे भी चूक गई। इसके बाद पारुल ने अपनी रफ्तार पर ध्यान केंद्रित किया और एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

ब्राजील और अर्जेंटीना के बाद इक्वेडर व उरूग्वे ने भी दक्षिण अमेरिका के देश ने फुटबॉल विश्वकप के लिये क्वालीफाई किया है। इस विश्वकप का आयोजन इसी साल में कतर में होना है। तीसरे स्थान की टीम इक्वेडर को पराग्वे से 3-1 से हार हुई थी। इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर काबिज उरूग्वे की टीम की पेरू पर 1-0 से जीत से विश्व कप में सीधे प्रवेश करने में सफल हो गई है। इक्वेडर और उरूग्वे दोनों के 25 अंक हैं और अब किसी अन्य टीम का यहां तक पहुंचना मुश्किल हैं। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुके है। दक्षिण अमेरिका से पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम अंतरराष्ट्रीय प्लेऑफ में एशियाई टीम से भिड़ेगी। पेरू की टीम के 21 अंक हैं और वह मंगलवार को पराग्वे पर जीत दर्ज करके यह स्थान हासिल कर सकती है।

नाओमी ओसाका की जीत

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के तीसरे दौर में 11 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हारकर जीत दर्ज की है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण पिछले कुछ समय में कई टूर्नामेंट से बाहर रहने के कारण रैंकिंग में 77वें नंबर पर खिसक गई थी। महिला वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के लिए यह हार का दिन था। महिला वर्ग में जिन अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा उनमें नंबर छह कारोलिना पिलिसकोवा, नंबर 11 एम्मा रादुकानु आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story