×

पैट कमिंस का नागपुर टेस्ट से पहले बड़ा बयान, कहा- ''भारत का ये दौरा हमारे लिए रहेगा बड़ा कठिन''

Pat Cummins Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। नागपुर में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 8 Feb 2023 2:46 PM IST
Pat Cummins Press Conference
X

Pat Cummins Press Conference

Pat Cummins Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। नागपुर में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है। अब सभी की निगाहें दोनों टीमों की अंतिम प्लेइंग इलेवन पर रहेगी। हालांकि दोनों ही टीमों ने अपनी अंतिम 11 खिलाड़ियों का नाम अभी साझा नहीं किया है। नागपुर की पिच को लेकर भी विवाद खड़ा हो चुका है। इसी बीच टेस्ट के पहले दिन यानी आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेसवार्ता की। चलिए जानते हैं पैट कमिंस ने प्रेसवार्ता में क्या-क्या कहा...

भारत का ये दौरा हमारे लिए रहेगा बड़ा कठिन: पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ''भारत का दौरा हमेशा से ही कठिन रहा है। हम जानते हैं कि इस बार भी हमारे लिए चुनौतियां काम नहीं रहने वाली है। हमे जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। हम भारतीय पिच पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत में पहली पारी में बढ़त अहम साबित होती है और हमें स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का तरीका खोजना होगा।"

टॉस के समय घोषित करेंगे प्लेइंग 11:

अक्सर देखा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी टेस्ट मैच से एक-दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर देती है। लेकिन अब नागपुर टेस्ट की शुरुआत में महज कुछ घंटे शेष रह गए। कयास लगाए जा रहे थे कि इस प्रेसवार्ता में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 पर पूछे गए सवाल को लेकर पैट कमिंस ने कहा, "हमने अपनी एकादश तय कर ली है लेकिन हम टॉस में इसकी घोषणा करेंगे।"

नागपुर पिच को लेकर जताई अपनी नाराज़गी:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने नागपुर की पिच को लेकर अब विवाद को और बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के मीडिया में नागपुर पिच को लेकर कई तरह की ख़बरें सामने आ रही थी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पिच को लेकर सवाल खड़ा किया। नागपुर पिच को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि "बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए पिच थोड़ी सूखी लग रही है। लेकिन हमें इससे निपटना होगा और चुनौती का सामना करना होगा।"

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story