×

अध्यक्ष शेख सलमान की तरफ से पटेल ने एएफसी कांग्रेस को संबोधित किया

मां की निधन का शोक मना रहे शेख सलमान की तरफ से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष पटेल ने कहा, ‘‘ आपने अगले चार वर्षों के लिए एशियाई फुटबाल परिवार का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना है। इस समर्थन और विश्वास के लिए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ 

SK Gautam
Published on: 6 April 2019 4:35 PM IST
अध्यक्ष शेख सलमान की तरफ से पटेल ने एएफसी कांग्रेस को संबोधित किया
X

कुआलालंपुर: फीफा परिषद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय बने प्रफुल्ल पटेल ने अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहीम अल खलीफा की तरफ से शनिवार को यहां एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के 29वें कांग्रेस को संबोधित किया।

मां की निधन का शोक मना रहे शेख सलमान की तरफ से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष पटेल ने कहा, ‘‘ आपने अगले चार वर्षों के लिए एशियाई फुटबाल परिवार का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना है। इस समर्थन और विश्वास के लिए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

ये भी देखें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आपके समर्थन और सहयोग से हम एशियाई फुटबाल को नयी ऊंचाई पर ले जा सकेंगे। फीफा परिषद, एएफसी उपाध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि और एएफसी कार्यकारी समिति जैसे विभिन्न पदों के लिए चुने गये लोगों को बधाई। ’’

एएफसी कांग्रेस ने शनिवार को शेख सलमान को दूसरी बार चार साल (2023 तक) के कार्यकाल के लिए चुना।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story