×

Paul Stirling Record: आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग चढ़े रनों के पहाड़ पर, कोहली और रोहित से ज्यादा दूर नहीं

Paul Stirling New Records: आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे कर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। वे अब तक कुल 114 टी20 मैच में 29 की औसत से 3,011 रन बना चुके हैं।

Prashant Dixit
Published on: 18 Aug 2022 6:02 PM IST
Paul Stirling New Records
X

Paul Stirling New Records (image social media)

Paul Stirling New Records: आयरलैंड टीम के ओपनर खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग टी20 के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। इस खिलाड़ी की दम पर ही आयरलैंड ने अफगानिस्तान की टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया है। अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया और सीरीज को अपने नाम किया है। इस मैच में भी पॉल स्टर्लिंग ने शानदार खेल खेला और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिस रिकॉर्ड से वह विश्व टी20 क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हो गए है।

पॉल स्टर्लिंग ने अपने नाम किया रिकॉर्ड

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अफगानिस्तान के विरुद्ध 5वें टी20 के मैच दौरान टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे कर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिल गप्टिल, भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली ही यह करनामा कर पाएं है। इसविश्व रिकॉर्ड के साथ उनका नाम विश्व क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हो गया है।

आयरलैंड की टीम ने आसानी से जीता मैच

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 95 रन बनाए थे, जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में 31 वर्षीय स्टर्लिंग ने मैच में 10 गेंद पर 16 रन बनाए, इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन भी पूरे हुए। वे अब तक 114 टी20 इंटरनेशनल में 29 की औसत से 3,011 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है।

न्यूजीलैंड मार्टिल गप्टिल टॉप पर

विश्व टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो मार्टिल गप्टिल नंबर-1 पर हैं, उन्हाेंने 121 मैच में 3,497 रन बनाए है, 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3,487 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 132 मैच में 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाया, वे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। विराट कोहली ने 99 मैच में 3,308 रन बनाए और ओवरऑल तीसरे नंबर पर मौजूद है, साथ ही 30 अर्धशतक भी लगाए है।

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का कमाल

पॉल स्टर्लिंग उम्र के मामले में तीनों अन्य बल्लेबाजों से छोटे हैं, वे इस मामले में जल्द इन दिग्गजों को पीछे भी छोड़ सकते हैं। वह 3 टेस्ट में 177 रन जबकि 139 वनडे में 5172 रन बनाए हैं. वनडे में भी उन्होंने 13 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है, 177 रन की बड़ी पारी खेली है। पॉल स्टर्लिंग में मई में इंग्लैंड में खेले गए टी20 ब्लास्ट के दौरान एक ओवर में 34 रन बटोरे के खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्हाेंने इस लीग मैच के एक ओवर में 5 छक्का एक चौका लगाया हालांकि वे 6 छक्के का रिकॉर्ड नहीं बना सके थे।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story