×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PBKS vs CSK Highlight: पंजाब किंग्स ने एकतरफा मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया

PBKS vs CSK cricket Highlight: इंडियन प्रीमियर लीग का आज 11वां पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 54 रन से हराकर जीत लिया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Prashant Dixit
Published on: 3 April 2022 11:52 PM IST (Updated on: 4 April 2022 12:13 AM IST)
CSK vs PBKS
X

CSK vs PBKS  (फोटों-सोशल मीडिया)

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। CSK की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और मैच को PBKS की टीम ने CSK की टीम को 54 रन से हराकर जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की टीम ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 180 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा लियाम लिविंगस्‍टोन ने 32 गेंद में 60 रन बनाएं। जबकि CSK के क्रिस जॉर्डन ने पारी के 2 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 18 ओवर में 126 रन पर अपने सभी विकट खोकर मैच को हार गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शिवम दुबे ने 30 गेंद खेलकर 57 रन बनाए। PBKS के राहुल चाहर ने पारी के 3 विकेट लिए।

पहली पारी का स्कोर

पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की टीम ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल 2 गेंद में 4 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 चौके भी लगाया। मयंक को मुकेश चौधरी ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने इस पारी में 1 छ्क्का और 4 चौंका लगाएं, शिखर को ड्वेन ब्रावो ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे भानुका राजपक्षा ने 5 गेंद में 9 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छ्क्का भी लगाया। भानुका को क्रिस जॉर्डन ने रनआउट किया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे लियाम लिविंगस्‍टोन ने अर्धशतकीय 60 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 32 गेंद खेली, जिसमें उन्होंने 5 छ्क्के और 5 चौके लगाएं। लियाम को रवींद्र जडेजा ने अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट करवाया। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आएं जितेश शर्मा ने 17 गेंद में 26 रन बनाए, इस पारी में जितेश ने 3 छ्क्के भी लगाएं, जितेश ड्वेयन प्रीटोरियस का शिकार बनें, इनका कैच रॉबिन उथप्पा ने पकड़ा। छठवें स्थान पर आएं शाहरुख खान ने 11 गेंद में 6 रन बनाए, अंत में शाहरुख को क्रिस जॉर्डन ने ड्वेयन प्रीटोरियस के हाथों कैच आउट करवाया। सातवें नंबर पर आएं ओडियन स्मिथ 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए, इनको क्रिस जॉर्डन ने ड्वेन ब्रावो के हाथों आउट करवाया है। आठवें नंबर पर आएं कगिसो रबाडा 12 गेंद में 12 रन खेल बनाकर नाबाद लौटे इस पारी में कगिसो ने एक चौंका भी लगाया। नौवें स्थान पर आएं राहुल चाहर 8 गेंद में 12 रन बनाए इस में राहुल ने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया, इनको ड्वेयन प्रीटोरियस ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट करवाया। दसवें स्थान पर आएं वैभव अरोड़ा 2 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दूसरी पारी का स्कोर

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम 18 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच को हार गई। CSK की टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 13 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौका भी लगाएं, रॉबिन को वैभव अरोरा ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 गेंद में 1 रन बनाए, ऋतुराज को कगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आएं मोइन अली 2 गेंद में बिना खाता खोलें वैभव अरोरा ने बोल्ड किया। चौथे स्थान पर बैटिंग करने उतरे अंबाती रायडू ने 21 गेंद खेलकर 13 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाएं। अंबाती को ओडियन स्मिथ ने जीतेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कप्तान रविन्द्र जडेजा 3 गेंद में बिना खाता खोलें आउट हुए, इनको अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे ने 30 गेंद में 57 रन बनाए साथ ही इस पारी में इन्होंने 3 छक्का और 6 चौके भी लगाए, शिवम को लियाम लिविंगस्‍टोन ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। सातवें स्थान पर बैटिंग करने उतरे एमएस धोनी ने 28 गेंद में 23 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 1 चौके लगाया, धोनी को राहुल चाहर ने जीतेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे ड्वेन ब्रावो 1 गेंद में बिना खाता खोलें आउट हुए, लियाम लिविंगस्‍टोन ने खुद कैच लेकर आउट किया।नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ड्वेयन प्रीटोरियस ने 4 गेंद में 8 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 1 छक्का भी जड़ा, ड्वेयन को राहुल चाहर ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस जॉर्डन ने 5 गेंद में 5 रन बनाएं, क्रिस को राहुल चाहर ने लियाम लिविंगस्‍टोन के हाथों कैच आउट कराया। ग्यारहवें स्थान पर बैटिंग करने उतरे मुकेश चौधरी 2 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story