TRENDING TAGS :
PBKS vs DC IPL Highlights Update: पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, ऋषभ पंत का किया हार से स्वागत
PBKS vs DC IPL Highlights Update: आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार को चंडीगढ़ में स्थित MYS अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है
PBKS vs DC IPL Highlights Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार (23 मार्च 2024) को दोपहर 3:30 बजे से पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इसी मैच के साथ ऋषभ पंत तकरीबन डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे। दिल्ली के कप्तान को देखने के लिए स्टेडियम में फैंस का हुजूम भी उमड़ पड़ा। मैच काफी रोमांचक रहा, पंजाब के खेमे में इस बार 4 विकेट से जीत प्राप्त हुई।
मैच का हाल
पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान शिखर धवन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती ओवरों में ही शिकंजे में कस लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 09 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से साई हॉप ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, तो वहीं अभिषेक पोरेल ने भी 32 रन बनाए। पंजाब की ओर से पारी में अर्शदीप सिंह तथा हर्षल पटेल ने 02-02 विकेट लिए।
इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत होती है, टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दी। 03 ओवर के बाद टीम का स्कोर 34 रन था। इसके बाद भी खिलाड़ियों ने आक्रामक रूप जारी रखा। लेकिन, एक के बाद एक विकेट पतन ने मोमेंटम को थोड़ा भंग कर दिया। हालांकि सैम करन ने आईपीएल 2024 का पहला अर्थशतक लगाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
पंजाब की ओर से उन्होंने सर्वाधिक 63 रन बनाए। जबकि उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 38 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव तथा खलील अहमद को सर्वाधिक 2-2 विकेट मिले। टीम ऋषभ पंत की वापसी वाले मैच में ही हार गई। वहीं शिखर ने अपनी टीम को जीत के साथ 2 अंक दिए।
Live Updates
- 23 March 2024 4:16 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, डेविड वार्नर 29 बनाकर हुए आउट
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी बल्लेबाजी में उन्होंने 03 चौके और 02 छक्के भी जड़े। उनका विकेट हर्षल पटेल के नाम रहा, विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अच्छा कैच लिया।
- 23 March 2024 3:58 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: पहले पावर प्ले के बाद दिल्ली कैपिटल 54/1
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स में अच्छी शुरुआत देने के बाद अपनी आक्रामकता को धीमा कर लिया। टीम ने पहले तीन ओवर में 33 रन बनाए, जबकि बाद के तीन ओवर में केवल 21 रन ले पाए। पहले पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 54/1 रहा।
- 23 March 2024 3:49 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: दिल्ली कैपिटल को पहला झटका, मिचेल मार्श 20 रन बनाकर आउट
शुरुआती तीन ओवर के बाद 33 रन प्राप्त करने के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल ने अपनी शानदार शुरुआत को भंग कर दिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 166.67 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया, जबकि कैच राहुल चाहर के नाम रहा।
- 23 March 2024 3:36 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: पहले ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 10 रन
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दी। पहले ओवर का अंत 10 रनों के साथ किया। जबकि विकट भी बचाया।
- 23 March 2024 3:19 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब की प्लेइंग 11 ने किया हैरान, दिल्ली में ऋषभ पंत की वापसी!
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह।
- 23 March 2024 3:16 PM IST
PBKS vs DC IPL Live Update: ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार खत्म, पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला!
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इसी मैच के साथ ऋषभ पंत तकरीबन डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।