TRENDING TAGS :
IPL 2022 PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात में मुकाबला आज, अंक तालिका में ऊपर पहुँचने की होगी होड़
IPL 2022 PBKS vs GT: आज मैच में पंजाब और गुजरात की टीम मैदान पर होगी उनकी नजरें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिती को मजबूत करके एक दूसरे से आगे निकलने की होगी।
IPL 2022 PBKS vs GT (फोटों - सोशल मीडिया)
IPL 2022 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज आज 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजें से होगा। यह दोंनो टीम पहली बार आमने-सामने होने वाली है। इस सीजन गुजरात की टीम ने अब तक खेलें 2 मैच में से दोंनो जीतें है, तो पंजाब की टीम ने खेलें अब तक तीन मैच में से 2 में जीत दर्ज की हैं, और एक मैच में टीम को हार मिली हैं। आज का यह मैच बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद है। क्योंकि दोंनो टीम जीत के टॉप तीन में पहुंचने की कोशिश करने वाली है।
अंक तालिका में स्थिती
आज मैच में जब दोंनो टीम मैदान पर होगी उनकी नजरें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिती को मजबूत करके एक दूसरे से आगे निकलने की होगी, अभी जीटी की टीम दो मैच में दो जीत के साथ चौथें स्थान पर है, तो पंजाब की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर विराजमान है। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वो अंकतालिका में टॉप तीन में पहुच जाएगी। पंजाब के कप्तान मंयक अपनी टीम को चार मैच में तीसरी जीत दिलाकर अंकतालिका में तीसरे स्थान कर पहुचाने की कोशिश करेंगे। गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पाड्या अपनी टीम को तीन मैच में तीसरी जीत दिलाकर पहले स्थान पर पहुचने की कोशिश करेंगे। इसलिए यह मैच और ज्यादा रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका
क्रम टीम मैच जीत हार अंक
1- कोलकाता 4 3 1 6
2- लखनऊ 4 3 1 6
3- राजस्थान 3 2 1 4
4- गुजरात 2 2 0 4
5- पंजाब 3 2 1 4
6- बैंगलोर 3 2 2 4
7- दिल्ली 3 2 1 2
8- चेन्नई 3 0 3 0
9- मुंबई 3 0 3 0
10- हैदराबाद 2 0 2 0