TRENDING TAGS :
RCB vs PBKS: पंजाब और आरसीबी के बीच टक्कर आज, शिखर धवन की होगी वापसी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RCB vs PBKS: आईपीएल में एक बार फिर क्रिकेटप्रेमी डबल हेडर का लुफ्त उठा पाएंगे। आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार यानी आज खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs PBKS: आईपीएल में एक बार फिर क्रिकेटप्रेमी डबल हेडर का लुफ्त उठा पाएंगे। आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार यानी आज खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। जबकि आरसीबी की टीम को अपने घर में चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। आज दोनों टीमों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
महिपाल लोमरोर को सकते हैं बाहर:
बता दें आज होने वाले इस मैच में आरसीबी एक बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर को बाहर होना पड़ सकता है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं। जबकि उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज़ सुयश प्रभुदेसाई को को शामिल किया जा सकता है।
शिखर धवन करेंगे वापसी:
पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पिछले मैच में टीम के कप्तान बीमार होने के चलते प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम की कमान सैम कुरेन ने संभाली थी। अब आज होने वाले मैच में शिखर धवन वापसी करेंगे। ऐसे में पंजाब की बल्लेबाज़ी और अधिक मजबूत होगी। इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन भी पहली बार इस सीजन में मैदान पर उतर सकते हैं। ऐसे में आज के मैच में आरसीबी के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यस्क, मोहम्मद सिराज।