×

RCB vs PBKS: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया

RCB vs PBKS: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। इस मैच में कोहली और प्लेसिस की बल्लेबाज़ी के बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली।

Suryakant Soni
Published on: 21 April 2023 12:45 AM IST
RCB vs PBKS: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया
X
RCB vs PBKS

RCB vs PBKS: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। इस मैच में कोहली और प्लेसिस की बल्लेबाज़ी के बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। सिराज ने इस मैच में चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर ही सिमट गई और 24 रन से मैच हार गई।

मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर:

इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। एक समय जितेश शर्मा तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज के आगे पंजाब के बल्लेबाज़ एक-एक करके आउट होते गए। सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 बड़ी सफलता हासिल की। सिराज के अलावा स्पिनर वायंदु हसरंगा ने भी दो विकेट लेकर मैच में आरसीबी की पकड़ मजबूत की।

प्लेसिस-कोहली की शतकीय साझेदारी:

इस मैच में आरसीबी की तरफ से एक बार फिर ओपनर जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर विराट कोहली ने शतकीय साझेदारी निभाई। फाफ डुप्लेसिस 56 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। प्लेसिस ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। जबकि विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 47 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई।

आरसीबी ने तोड़ा हार का क्रम:

इस मुकाबले में आरसीबी को हर हाल में जीत की आवश्यकता थी। लेकिन मैच से पहले टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पूरी तरफ फिट नहीं थे। आरसीबी की कमान उनकी जगह विराट कोहली ने संभाली। प्लेसिस को टीम में बतौर खिलाड़ी तो शामिल किया गया लेकिन वो फील्डिंग नहीं कर पाए। आरसीबी ने आईपीएल में लगातार तीन हार के बाद जीत हासिल की।

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स: अथर्व ताइदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story