×

2 बार की विंबल्डन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा पर चाकू से हमला, 3 महीने तक नहीं खेल पाएंगी

चेक गणराज्य की 26 साल की महिला टेनिस स्टार पेत्रा क्वितोवा पर मंगलवार (20 दिसंबर) को चाकू से हमला हुआ है। इस हमले में उनके लेफ्ट हैंड में गंभीर चोट आई है। सर्जरी होने के बाद वह 3 माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी।

tiwarishalini
Published on: 21 Dec 2016 3:32 PM IST
2 बार की विंबल्डन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा पर चाकू से हमला, 3 महीने तक नहीं खेल पाएंगी
X

प्रोस्तेजोव: चेक गणराज्य की 26 साल की महिला टेनिस स्टार पेत्रा क्वितोवा पर मंगलवार (20 दिसंबर) को चाकू से हमला हुआ है। इस हमले में उनके लेफ्ट हैंड में गंभीर चोट आई है। सर्जरी होने के बाद वह 3 महीने तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी। बता दें, कि क्वितोवा साल 2011 और साल 2014 में विंबल्डन चैंपियन बनी थी। वह लेफ्ट हैंड से ही टेनिस खेलती हैं।



क्या है मामला ?

-दरअसल यह हमला पेत्रा क्वितोवा के घर पर ही हुआ।

-जिस समय यह हमला हुआ उस समय पेत्रा क्वितोवा घर पर ही मौजूद थीं।

-उसी वक्त एक चोर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस आया।

-उसने पेत्रा क्वितोवा पर चाकू से कई वार किए।

-जिसके बाद वह भाग गया।

-आत्मरक्षा में क्वितोवा के लेफ्ट हैंड में इंजरी आई है।



पेत्रा क्वितोवा का क्या कहना है ?

-पेत्रा क्वितोवा ने कहा कि वह बहुत लकी हैं कि इस घटना के बाद वह जिंदा बच गईं।

-मेरी चोट गहरी है। इस घटना से मैं हिल गई हूं।

-क्वितोवा के पीआरओ के अनुसार, ये अचानक हुई घटना थी।

-पेत्रा पर बिना किसी कारण कोई हमला क्यों करेगा। चोर को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।

-क्वितोवा के प्रवक्ता कारेल तेजकल ने कहा कि चोट काफी गंभीर थी, लेकिन सर्जन का कहना है कि क्वितोवा युवा और स्वस्थ हैं।

-क्वितोवा के हाथ की सर्जरी में चार घंटों का समय लगा। उनके प्रवक्ता ने कहा कि सर्जरी सफल हुई है।



टेनिस स्टार मोनिका सेलेस पर भी हो चुका है हमला

अप्रैल 1993 को महिला टेनिस की दिग्‍गज खिलाड़ी मोनिका सेलेस जब जर्मनी के हेम्‍बर्ग शहर में मैच खेल रही थीं तब एक सनकी शख्‍स ने उन पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया था। हमलावर गुंटर पार्श को टेनिस की महान खिलाड़ि‍यों में से एक स्‍टेफी ग्राफ का प्रशंसक था। इस हमले के कारण मोनिका सेलेस का करियर बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।कुछ लोगों का तो यह भी आरोप था कि इस हमले में स्‍टेफी का हाथ है जबकि स्‍टेफी ने खुद इस हमले की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें ... किम कार्दाशि‍यां की तरह ही मल्लिका शेरावत पर हुआ हमला, जगह और इरादा दोनों वही



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story