×

विश्व कप में कैरी निभाये विकेटकीपर और कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी : पोंटिंग

कैरी ने अपनी नेतृत्वक्षमता और अच्छे प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच पोंटिंग को काफी प्रभावित किया है। विश्व कप में पांच बार आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ है। ’’

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 12:19 PM IST
विश्व कप में कैरी निभाये विकेटकीपर और कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी : पोंटिंग
X

सिडनी: रिकी पोंटिंग ने एलेक्स कैरी को विश्व कप में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपने की वकालत करते हुए कहा कि अगर आरोन फिंच चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें कार्यवाहक कप्तान भी बनाया जा सकता है।

ये भी देखें:ममता दी ने पीएम से किया हिसाब बराबर- मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती

कैरी ने अपनी नेतृत्वक्षमता और अच्छे प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच पोंटिंग को काफी प्रभावित किया है। विश्व कप में पांच बार आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ है। ’’

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने हाल में टेस्ट कप्तान टिम पेन और अच्छी फार्म में चल रहे मैथ्यू वेड का जिक्र किया था। इसके अलावा पीटर हैंड्सकांब भी विकेटकीपर के अन्य दावेदार हैं।

लेकिन पोंटिंग का मानना है कि आस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कैरी अवसर पाने के हकदार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह शीर्ष क्रम में या फिर निचले क्रम में खतरनाक बल्लेबाज है क्योंकि वह मैदान में कहीं भी शॉट मारने की क्षमता रखता है। वह करारे शाट जमाता है और अगर आप किसी को अपनी टीम में चाहते हो तो वह इसके लिये सबसे सही व्यक्ति है। ’’

ये भी देखें:अभिनंदन की मददगार बनी महिला ऑफिसर का होगा सम्मान

पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसमें अच्छी नेतृत्वक्षमता भी है। अगर विश्व कप के दौरान फिंच को कुछ समस्या होती है तो वह टीम की अगुवाई करने के लिये उपयुक्त व्यक्ति है हालांकि वह अभी कम अनुभवी है और उसने कभी आस्ट्रेलिया की अगुवाई नहीं की है। ’’



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story