TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के साथ इंडिया 'ए' ने की जोरदार वापसी

Manali Rastogi
Published on: 6 July 2018 1:50 PM IST
पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के साथ इंडिया ए ने की जोरदार वापसी
X

बेकेनहम (इंग्लैंड): सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 101) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल (नाबाद 56) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना कोई विकेट 159 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप: दूसरे क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के सामने बेल्जियम

इंडिया ए अपनी पहली पारी में 133 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी 383 रन बनाकर 250 रनों की बढ़त हासिल की।

मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय शॉ 74 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं जबकि मयंक 71 गेंदों पर 11 चौके जड़ चुके हैं। इंडिया ए वेस्टइंडीज ए के स्कोर से अभी 91 पीछे हैं और उसके सभी विकेट शेष हैं।

वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 148 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 383 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

सुनील अम्ब्रिस ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की बदौलत 128 रनों की शतकीय पारी खेली। कैरीबियाई कप्तान शमारह ब्रूक्स ने 91 और रेमोन रेफर ने 52 रन का योगदान दिया।

इंडिया ए की तरफ से अंकित राजपूत ने चार, शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी ने दो-दो तथा विजय शंकर ने एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज ए ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 42 रन जोड़कर गंवाए।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story