TRENDING TAGS :
ICC ने किया टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान, खिताब जीतने वाली टीम पर होगी जमकर धनवर्षा...
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों के साथ आईसीसी भी अपनी पूरी तैयारियों में जुटी है।
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों के साथ आईसीसी भी अपनी पूरी तैयारियों में जुटी है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के दूसरे बड़े महाकुंभ को लेकर आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 5.6 मिलियन डॉलर की राशि निर्धारित की हैं। इसमें ख़िताब जीतने वाली और उपविजेता को सबसे अधिक धनराशि मिलेगी। जबकि उसके अलावा भी खिलाड़ियों पर प्रदर्शन के हिसाब से धनवर्षा होगी। चलाइये जानते हैं प्राइज मनी कैसे-कैसे होगी वितरित...
ख़िताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपये:
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी का एलान खिताब जीतने वाली टीम के लिए खुशखबरी लेकर आया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुल इनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर की रखी गई है। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45 करोड़ रुपए की है। इस इनामी राशि का सबसे बड़ा हिस्सा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का ख़िताब जीतने वाली टीम को मिलेगा। विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि करीब 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं उपविजेता टीम लगभग 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम की भी होगी चांदी:
बता दें इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी काफी बढ़ोत्तरी की है। अगर कोई टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर हार भी जाती है तो उस टीम की चांदी हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के अंत में सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए 4 लाख यूएस डॉलर की राशि तय की गई है। बाकी 8 टीमों में प्रत्येक टीम को 70 हजार यूएस डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी।
16 अक्टूबर को होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। अब सिर्फ इसकी शुरुआत में 16 दिन ही शेष रह गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 KE पहले राउंड में वेस्टइंडीज, श्रीलंका समेत कुल 8 टीमें भिड़ेगी। इनमें से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर सुपर 12 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। इससे पहले 2021 में इन दोनों टीमों की भिडंत में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।