×

प्रो कबड्डी-3: पटना पायरेट्स बना चैम्पियन, यू-मुंबा को 31-28 से रौंदा

Admin
Published on: 5 March 2016 10:46 PM IST
प्रो कबड्डी-3: पटना पायरेट्स बना चैम्पियन, यू-मुंबा को 31-28 से रौंदा
X

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन-3 मुकाबले में पटना पायरेट्स ने यू-मुंबा को हराकर चैम्पियन का खिलाब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला आईजी इंडोर स्टेडियम में खेला गया। विजयी टीम को एक करोड़ का इनाम दिया गया।

फाइनल मुकाबले में पटना पायरेट्स और यु-मुंबा के बीच एक रोचक जंग देखने को मिली लेकिन आखिरी में पटना पायरेट्स ने 3 अंकों के अंतर यह खिताब जीत लिया।

आईजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में चैंपियन मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को 41-29 से और पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पल्टन एको 40-21 से हराया था। दोनों मुकाबलों की कहानी लगभग एक जैसी रही थी। दोनों विजेता टीमों ने पहले हाफ में इतनी बढ़त बना ली कि विपक्षी टीमों के लिए दूसरे हाफ में वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया।



Admin

Admin

Next Story