×

प्रो कबड्डी लीग: UP योद्धा और तमिल थलाइवाज का मुकाबला बराबरी पर छूटा

aman
By aman
Published on: 23 Aug 2017 9:05 PM GMT
प्रो कबड्डी लीग: UP योद्धा और तमिल थलाइवाज का मुकाबला बराबरी पर छूटा
X
प्रो कबड्डी लीग: UP योद्धा और तमिल थलाइवाज का मुकाबला बराबरी पर छूटा

लखनऊ: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 में तमिल थलाइवाज और मेजबान टीम यूपी योद्धा का मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर टाई पर समाप्त हुआ। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेला गया यह मुकाबला 33-33 से बराबरी पर छूटा। थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने सुपर-10 लगाया, वहीं यूपी के लिए ऋषांक ने 14 रेड अंक हासिल किए।

खराब शुरुआत के बाद थलाइवाज ने अच्छी वापसी की, हालांकि वह पहले हाफ में 11-19 से पीछे रही, लेकिन दूसरे हाफ में उसने मेजबान टीम के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन किया और शुरुआती चार मिनट में लगातार आठ अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में अजय ठाकुर ने सफल रेड मारते हुए थलाइवाज के खाते में एक अंक डाला। अजय की तीन सफल रेड और टीम के डिफेंस के बेहतरीन खेल की बदौलत थलाइवाज ने मैच में वापसी कर ली थी। बराबरी के बाद ऋषांक देवाडिगा की रेड को असफल करते हुए थलाइवाज ने 20-19 से बढ़त ले ली और 23-21 से आगे निकल गई।

हालांकि के. प्रपंजन की रेड को असफल करते हुए यूपी ने 28वें मिनट में स्कोर 23-23 से बराबर कर लिया। लेकिन अजय ने एक बार फिर अपनी टीम को 24-24 से बराबरी पर ला दिया। यहां से मुकाबला काफी रोचक हो गया था।

यहां से स्कोर 27-27 हुआ और फिर नितिन ने यूपी को एक अंक की बढ़त दिला दी, जिसे यूपी ने 34वें मिनट में अजय को बाहर कर 29-27 कर लिया। हालांकि थलाइवाज ने हार नहीं मानी और एम. थिवाकारन ने सफल रेड मारी और फिर मेहमान टीम के डिफेंस ने नितिन को बाहर भेज एक बार फिर 29-29 से बराबरी की और फिर 31-30 की बढ़त ले ली।

थलाइवाज की बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी क्योंकि 38वें मिनट में सुपर टैकल मार यूपी ने स्कोर 32-31 से अपने पक्ष में किया। इस टैकल में अजय मैट से बाहर जा चुके थे जिससे थलाइवाज की परेशानी बढ़ गई थी।

अंतिम 40 सेकेंड का रोमांच देखने लायक था। ऋषांक ने डू ऑर डाई रेड में एक अंक लेकर यूपी को 33-31 से आगे कर दिया, लेकिन अगले ही पल विनीत कुमार ने सफल रेड मारते हुए थलाइवाज के लिए एक अंक अर्जित किया। अखिरी 10 सेकेंड से कम समय में यूपी की ओर से ऋषांक रेड मारने आए जिन्हें थलाइवाज ने धर धबोचा और मैच बराबरी के पर खत्म किया।

--आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story