×

सुपर सैटरडे : रॉयल चैलेंजर्स साबित होंगे सुपरजाएंट के लिए मुलायम चारा

Rishi
Published on: 29 April 2017 3:15 PM IST
सुपर सैटरडे : रॉयल चैलेंजर्स साबित होंगे सुपरजाएंट के लिए मुलायम चारा
X

पुणे : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना शनिवार को उस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा, जो कागज पर तो सभी टीमों की बाप नजर आती है। लेकिन मैदान में इसके खिलाडी गली क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। ये त्रासदी ही तो है, जिस टीम के पास विराट कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स मौजूद हों वो जीत के लिए संघर्ष करती नजर आए। आज का मैच इन तीनों की साख का विषय बन चुका है।

ये भी देखें : दाऊद को दिल का दौरा पड़ने की खबर, क्या वाकई में मरने वाला है ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’!

स्टीव स्मिथ के सुपरजाएंट जिस तरह से शिकार कर रहे हैं उसे देखते हुए तो यही लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स उनके लिए मुलायम चारा ही साबित होने वाले हैं। रॉयल चैलेंजर्स इससे पहले 16 अप्रैल को सुपरजाएंट के हाथों हार का स्वाद चख चुके हैं।

सुपरजाएंट की सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी दोनों ही अपना काम बखूबी कर रहे हैं। पिछले मैच में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा। इसके बाद कैप्टन स्मिथ, महेंद्र सिंह धौनी और मनोज तिवारी टीम को मजबूती देते रहे हैं, और आज भी ये ही बल्लेबाजी का बोझ उठाने वाले हैं।

गेंदबाजी भी सुपरजाएंट की कमजोरी नहीं रह गयी है, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर के साथ ही इमरान ताहिर, डेनियल क्रिस्टिन, बेन स्टोक्स किसी भी विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोकने में माहिर हैं।

जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं, चैलेंजर्स के पास कैप्टन विराट कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन इनके हिलाए कुछ हिल नहीं रहा है, ये टीम काफी हद तक दार जाधव और पवन नेगी पर निर्भर करती है।

कोहली की टीम में गेंदबाज तो कई हैं लेकिन सैमुएल बद्री और नेगी ही कुछ विकेट निकाल सकने में सफल होते हैं।

ये रहीं संभावित टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजिथ, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल क्रिस्टन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, फॉफ डु प्लेसिस, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, अजिंक्य रहाणे, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वाटसन।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story